SER : अप्रेंटिसशिप के 1785 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भर्ती को लेकर ये बातें जान लें उम्मीदवार

By: Rajesh Mathur Thu, 28 Nov 2024 5:38:43

SER : अप्रेंटिसशिप के 1785 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भर्ती को लेकर ये बातें जान लें उम्मीदवार

साउथ ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता की ओर से अप्रेंटिसशिप के 1785 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज गुरुवार (28 नवंबर) से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार RRC SER की ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 27 दिसंबर तय की गई है। भर्ती अभियान के तहत फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट, मैकेनिक, पेंटर, रेफ्रिजरेटर व एसी मैकेनिक, केबल जॉइंटर, क्रेन ऑपरेटर और लाइनमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं कक्षा या 10+2 (12वीं) कक्षा उत्तीर्ण की हो और साथ ही संबंधित ट्रेड/क्षेत्र में ITI सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। साथ ही 1 जनवरी 2024 के हिसाब से उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें नहीं तो फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं महिला वर्ग को आवेदन के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है।

ऐसे होगा चयन

रेलवे अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे मार्क्स के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टलrrcser.co.inपर विजिट करें।- वेबसाइट के होम पेज पर APPLY बटन पर क्लिक करें।- अब रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# सिर्फ सलाद के लिए नहीं होती मूली, इसके कोफ्ते भी होते हैं स्वाद में मजेदार और लाजवाब #Recipe

# 2 News : आदर के रोका समारोह में कपूर फैमिली ने जमाया रंग, वीडियो लीक होने पर भड़कीं यह एक्ट्रेस

# संसद की सीढ़ियों पर राहुल गांधी ने प्रियंका को रोका, तस्वीर लेते हुए दिखी खास बॉन्डिंग, देखें VIDEO

# एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बढ़ाया नेटवर्क, तीन नए शहरों के लिए शुरू करेंगी फ्लाइट

# Redmi Note 13 5G की कीमत में भारी छूट, अब 31% सस्ते में खरीदी जा सकती है!

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com