SBI : जूनियर एसोसिएट्स के लिए नोटिफिकेशन जारी, भरे जाएंगे 50 पद, ये जानकारी भी जरूरी

By: Rajesh Mathur Sun, 08 Dec 2024 6:33:37

SBI : जूनियर एसोसिएट्स के लिए नोटिफिकेशन जारी, भरे जाएंगे 50 पद, ये जानकारी भी जरूरी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती लेह और कारगिल घाटी (चंडीगढ़ सर्कल) सहित लद्दाख यूटी के लिए की जानी है। आवेदन प्रक्रिया शनिवार (7 दिसंबर) से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 दिसंबर है। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। कुल 50 पदों को भरा जाएगा।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 01.04.2024 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 02.04.1996 से पहले और 01.04.2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों दिन शामिल हैं)।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम/डीईएसएम कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) और निर्दिष्ट चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल होगी। प्रारंभिक परीक्षा संभवतः जनवरी 2025 और मुख्य परीक्षा संभवतः फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को लद्दाख की चुनी हुई स्थानीय भाषा में सभी चार डोमेन (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) में धाराप्रवाह भी होना चाहिए। ये भाषाएं भोटी (बोधि), लद्दाखी और उर्दू हैं।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइटsbi.co.in/web/careers/current-openingsपर जाएं।
- फिर होमपेज से ‘न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना नाम, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर सहित जरूरी डिटेल्स भरें।
- अब एक पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर बनाया जाएगा।
- अपने साइन और फोटो की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
- अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन, एंप्लॉयमेंट हिस्ट्री, डिग्री और अन्य जरूरी डेटा एंटर करें।
- अपने एसबीआई क्लर्क आवेदन को रिव्यू करें और उसे सबमिट कर दें।
- भविष्य की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट करा लें।

ये भी पढ़े :

# CAU : फैकल्टी के 107 पदों पर होगी भर्ती, उम्मीदवारों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया

# करी पत्ते की चटनी बनाकर खिलाएंगे तो सामने वाला हो जाएगा खुश, नया टेस्ट हमेशा रखेगा याद #Recipe

# हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये पौष्टिक सुपरफूड्स

# जयपुर दौरे पर राहुल गांधी, कांग्रेस 'नेतृत्व संगम' में होंगे शामिल, अशोक गहलोत ने की लोकतंत्र पर चर्चा

# बालोतरा: तेज रफ्तार कार खड़ी जेसीबी से टकराई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com