SAIL ने DSP के विभिन्न विभागों के लिए निकाली 51 पदों पर वेकेंसी, इंटरव्यू से होगा चयन

By: Rajesh Mathur Fri, 22 Nov 2024 6:32:47

SAIL ने DSP के विभिन्न विभागों के लिए निकाली 51 पदों पर वेकेंसी, इंटरव्यू से होगा चयन

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP) के विभिन्न विभागों जैसे आईसीयू/एनआईसीयू/बीआईसीयू, मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल चिकित्सा, कैजुअल्टी, ऑर्थोपेडिक्स, कोविड, चेस्ट और अन्य संबंधित क्षेत्रों में नर्स एफिशिएंसी ट्रेनी के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार सेल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sail.co.in/enपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुल 51 पदों पर भर्तियां की जाएगी। आवेदन की लास्ट डेट 3 दिसंबर है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) या जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही इंटर्नशिप सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित राज्य/राष्ट्रीय नर्सिंग काउंसिल से पंजीकरण सर्टिफिकेट होना चाहिए। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए 3 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। उन्हें प्रति माह 10000 रुपए के स्टाइपेंड के साथ 7020 प्रति माह का नॉलेज इनहैंसमेंट अलाउंस भी दिया जाएगा।

ये है इंटरव्यू डेट और प्लेस

इंटरव्यू 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक होंगे। इनका समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा। इसका पता डीआईवी स्कूल, डीएसपी मुख्य अस्पताल के पास, जे.एम. सेनगुप्ता रोड, बी-जोन, दुर्गापुर-713205 है।

ये भी पढ़े :

# SBI : इन 169 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर इन बातों को जानना जरूरी

# चुकंदर का जूस : चुटकियों में तैयार हो जाता है यह हेल्दी ड्रिंक, स्वाद भी होता है लाजवाब #Recipe

# जापान बॉक्स ऑफिस पर छाया Laapataa Ladies का सुरूर, शाहरुख की 'पठान' और प्रभास की 'सालार' को छोड़ा पीछे

# I Want To Talk Review: शूजित सरकार की सबसे कमजोर फिल्म को अभिषेक बच्चन ने किया जीवंत

# 70% छात्र कर रहे हैं एआई का उपयोग, OpenAI ने सुरक्षित कक्षा एकीकरण के लिए Free AI प्रशिक्षण शुरू किया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com