RITES की ओर से की जाएगी इन 32 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
By: Rajesh Mathur Thu, 09 Jan 2025 5:48:40
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) ने असिस्टेंट मैनेजर, सेक्शन और सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.rites.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 4 फरवरी है। लिखित परीक्षा तिथि का आयोजन 16 फरवरी से होगा। साक्षात्कार की सूचना बाद में पोर्टल पर जारी की जाएगी।
ये है पोस्ट डिटेल
राइट्स की ओर से कुल 32 पदों को भरने के लिए वेकेंसी निकाली गई है। आधिकारिक सूचना के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस के 12, सेक्शन ऑफिसर फाइनेंस के 10 और असिस्टेंट मैनेजर एचआर के 10 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 600 रुपए प्लस लागू टैक्स देना होगा। ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह राशि 300 रुपए प्लस टैक्स है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.rites.com/पर जाएं।
- अब होमपेज पर RITES भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां आवश्यक विवरण प्रदान करें। आवेदन पत्र जमा करें।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।
ये भी पढ़े :
# श्रीगंगानगर: 8 घंटे में पुलिस ने सकुशल बरामद किया अपहृत बच्चा, दो आरोपी गिरफ्तार
# पाकिस्तान की नापाक हरकत: अनूपगढ़ में विदेशी ड्रोन से गिराए गए दो हाईटेक पिस्टल