NTPC : इन 50 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, वेतन सहित ये बातें जान लें उम्मीदवार

By: Rajesh Mathur Sun, 20 Oct 2024 6:35:19

NTPC : इन 50 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, वेतन सहित ये बातें जान लें उम्मीदवार

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPCL) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) पद के लिए भर्तियां निकाली हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती में रुचि रखते हैं, वे 14 से 28 अक्टूबर तकऑफिशियल वेबसाइटhttps://ntpc.co.in/पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NTPC ने 50 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 28 अक्टूबर ही रखी गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) के पद पर आवेदन करने के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में बीएससी कृषि विज्ञान स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल रखी गई है। एनटीपीसी ने भर्ती प्रक्रिया में कुछ वर्गों के लिए आयु में अतिरिक्त छूट भी दी है।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 50 में से जनरल कैटेगरी के लिए 22, OBC के लिए 13, EWS के लिए 5, SC के लिए 7 और ST के लिए 3 पद पर वेकेंसी निकाली गई हैं।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, OBC और EWS के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए रखा गया है। SC, ST और PH कैटेगरी के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल चालान शुल्क मोड के जरिए ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा। उम्मीदवारों को CBT परफोरमेंस देख शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) को सैलरी के तौर पर 40000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- NTPC की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ntpc.co.in/पर जाकर आवेदन करें।
- इसके लिंक पर क्लिक करने पर कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी, जिनमें पात्रता, आईडी प्रमाण, एड्रेस प्रूफ, एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स शामिल होंगे।
- इन सभी जानकारियों को भर दें। इसमें स्कैन डॉक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं, जिसमें फोटो और साइन भी लगाना होगा।
- सबमिट करने से पहले एक बार भरी गई सभी सभी जानकारी को एक बार फिर से पढ़ लें, कोई कमी हो तो उसको सही करके ही सबमिट करें।

ये भी पढ़े :

# GRSE : शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे 236 पद

# गोभी मंचूरियन : फूड लवर्स की फेवरेट लिस्ट में रहती है यह डिश, आसानी से हो जाती है तैयार #Recipe

# भारत ऋषभ पंत का खास ख्याल रखेगा, उसमें काफी प्रतिभा है: रोहित शर्मा

# बेंगलुरु टेस्ट हार पर बोले रोहित शर्मा, तीन घंटे के खराब क्रिकेट से यह तय नहीं होता...

# हैदराबाद: पब में अवैध गतिविधियों के लिए 40 महिलाओं सहित 140 लोग गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com