NRRMS : 4572 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, जानें-किसको मिलेगा कितना वेतन

By: Rajesh Mathur Tue, 19 Nov 2024 6:42:41

NRRMS : 4572 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, जानें-किसको मिलेगा कितना वेतन

राष्ट्रीय ग्रामीण पुनर्निर्माण मिशन सोसाइटी (NRRMS) ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ क्षेत्र में बंपर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की कुल संख्या 4572 है। ओडिशा में 2300 और छत्तीसगढ़ में 2272 पद खाली हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.nrrmsvacancy.in/पर जाकर 28 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर : 63
अकाउंट्स ऑफिसर : 128
टेक्नीशियन असिस्टेंट : 221
डेटा मैनेजर : 460
MIS मैनेजर : 383
MIS असिस्टेंट : 594
मल्टी-टास्किंग ऑफिशियल : 561
कंप्यूटर ऑपरेटर : 776
फील्ड कॉर्डिनेटर : 716
फैसिलिटेटर : 670

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष निर्धारित की गई है। डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए न्यूनतम आयु सीमा 23, अकाउंट्स ऑफिसर के लिए 22, टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 21, डाटा मैनेजर के लिए 21, एमआईएस मैनेजर के लिए 21 और अन्य पदों के लिए 18 वर्ष है।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस 350 रुपए है। वहीं एससी/एसटी/बीपीएल उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपए है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा। परीक्षा से संबंधित डीटेल एनआरआरएमएस जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।

मिलेगा इतना वेतन

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर को 35,760, अकाउंट ऑफिसर को 31,450, टेक्निकल असिस्टेंट को 28,750, डाटा मैनेजर को 26,350, एमआईएस मैनेजर को 24,650, एमआईएस असिस्टेंट को 22,650, मल्टी टास्किंग ऑफिशियल को 21,450, कंप्यूटर ऑपरेटर को 21,250, फील्ड को-ऑर्डिनेटर को 21,250 और फैसिलिटेटर को 19,750 रुपए मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.nrrmsvacancy.in/पर जाएं।
- होमपेज पर Domicile स्टेट के लिए छत्तीसगढ़/ओडिशा चुनें।
- अब “Apply Here” पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरने के लिए दिए गए दिशानिर्देशों को अच्छे से पढ़ें।
- आवेदन पत्र को अच्छे से भरें। सही-सही साइज और फॉर्मेट में दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : SO के 253 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

# चिली गार्लिक पराठा : दिन के किसी भी समय हो रही टेस्टी खाने की इच्छा, तो इस डिश पर करें भरोसा #Recipe

# जयशंकर ने वांग यी से की मुलाकात, चीनी विदेश मंत्री ने फिर से सीधी उड़ानें शुरू करने की की अपील

# AQI 500 के स्तर पर पहुंचा दिल्ली वायु प्रदूषण, AAP सरकार ने कृत्रिम बारिश के लिए केंद्र से मांगी अनुमति

# Foxconn ने जांच के बाद भारतीय नियोक्ताओं को iPhone नौकरी विज्ञापनों से वैवाहिक स्थिति हटाने का दिया निर्देश

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com