NIACL : 500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया होने जा रही है शुरू, अभ्यर्थी ये बातें जांच लें

By: Rajesh Mathur Mon, 16 Dec 2024 6:18:53

NIACL : 500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया होने जा रही है शुरू, अभ्यर्थी ये बातें जांच लें

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने 500 पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए 17 दिसंबर से आवेदन शुरू होंगे, जो 1 जनवरी तक चलेंगे। NIACL की ब्रांच भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। साथ ही क्षेत्र के हिसाब से उसे वहां की बोली भी आनी जरूरी है। उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। एससी/एसटी को अधिकतम 5 साल, ओबीसी को अधिकतम 3 साल और PwBD उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 साल तक छूट मिल सकती है।

ये है एप्लीकेशन फीस

NIACL ने अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग फीस रखी है। एसटी/एससी/PwBD उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन फीस है। इसके बाद सभी कैटेगरी के लिए सामान फीस रखी गई है यानी कि जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 850 रुपए देने होंगे। भुगतान सिर्फ ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों को 3 चरणों के एग्जाम से गुजरना होगा। पहला प्रीलिमिनरी एग्जाम, दूसरा मेन एग्जाम और तीसरा रिजिनल लैंग्वेज टेस्ट। इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 40000 रुपए प्रति माह सैलरी के रूप में दिए जाएंगे। इसके साथ ही कई भत्ते भी मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटnewindia.co.inपर जाएं।
- एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- सभी डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- रजिस्ट्रेशन करके फीस भरें।
- फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# जयपुर: उत्कर्ष कोचिंग सील, छात्रों के प्रदर्शन के बीच जांच जारी

# जयपुर में मर्सिडीज कार ने साइकिल सवार को कुचला, बिजली का पोल तोड़ते हुए फार्म हाउस की दीवार में घुसी

# मेथी रायता : घर के हर सदस्य को आएगा पसंद, शरीर स्वस्थ रखने में भी करता है मदद #Recipe

# संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के पास कुएं से निकली माँ पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्ति

# यूपी विधानसभा में CM योगी का बड़ा बयान, संभल में ही होगा भगवान विष्णु का दसवां अवतार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com