नैनीताल बैंक : इन 25 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, मिलेगी इतनी सैलरी

By: Rajesh Mathur Thu, 05 Dec 2024 5:42:53

नैनीताल बैंक : इन 25 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, मिलेगी इतनी सैलरी

नैनीताल बैंक में कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट (Clerk) के 25 पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार (4 दिसंबर) से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 दिसंबर निर्धारित है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

अभ्यर्थी भारत में स्थित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक या परास्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 31 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के साथ सभी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है।

इस समय होगी परीक्षा

इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 माह में प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। परीक्षा हलद्वानी, देहरादून, रूड़की, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली और अंबाला शहरों में होगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा। जहां तक सैलरी की बात है तो यह 24050-64480 रुपए प्रति माह है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटnainitalbank.co.inपर जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी मांगी गई अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# स्पेन में सिगरेट की तरह बिक रहे स्मार्टफोन, जल्द ही दी जा सकती है स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी

# गुड़ की रोटी : जीभ को बहुत भाता है इसका स्वाद, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबके लिए लाभकारी #Recipe

# सूजी प्याज डोसा : आसानी से तैयार हो जाती है यह स्वादिष्ट डिश, सुबह-सुबह लें इसका मजा #Recipe

# 2 News : विक्रांत ने की वापसी, इस एक्ट्रेस के साथ कर रहे शूटिंग, ऋतिक ने वीडियो शेयर कर की सबा की तारीफ

# 2 News : ‘मोहब्बतें’ के लिए अमिताभ ने लिया था सिर्फ 1 रुपया, बिग बी ने फिर से की बेटे अभिषेक की तारीफ

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com