MPSC : इन 208 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, देखें पूरी डिटेल

By: Rajesh Mathur Wed, 16 Oct 2024 5:49:14

MPSC : इन 208 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, देखें पूरी डिटेल

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ओर से टाउन प्लानर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। कुल 208 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 4 नवंबर तक चलेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर एप्लाई कर दें। उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क 6 नवंबर तक चालान के माध्यम से और 7 नवंबर तक बतौर कैश जमा करके फीस जमा कर सकते हैं। टाउन प्लानर के 60 और असिस्टेंट टाउन प्लानर के 148 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष विषयों में बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कम से कम 3 साल का अनुभव जरूरी है। उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष रखी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

टाउन प्लानर पद के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 719 रुपए, आरक्षित श्रेणी को 449 रुपए और पीएच (दिव्यांग) को कुछ भी भुगतान नहीं करना। असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 394 रुपए और आरक्षित श्रेणी के लिए 294 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। पीएच (दिव्यांग) निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। भुगतान ऑनलाइन मोड से ही होगा।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटmpsc.gov.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर दिए गए एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें।
- आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भरे हुए फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार क्रॉस चेक कर लें।
- अंत में भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

ये भी पढ़े :

# झंगोरे की खीर : मीठा खाने की इच्छा रखने वाले जरूर करते हैं इस लोकप्रिय डिश की फरमाइश #Recipe

# Akasa Air और Indigo की फ्लाइट्स को मिली बम की धमकी, 3 दिन में 12वीं घटना

# 200 करोड़ी क्लब में शामिल हुई वेट्टैयन, GOAT को पीछे छोड़ना मुश्किल

# ये कैसा 'मातृ सम्मान'? अस्पताल के बाहर बच्चे को जन्म देने को मजबूर महिला, सरकारी दावों की पोल खुली

# श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं पैट कमिंस, बनने वाले हैं पिता

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com