MPPGCL : आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, उम्मीदवार इन 44 पदों के लिए करेंगे दिन-रात एक

By: Rajesh Mathur Tue, 22 Oct 2024 5:44:57

MPPGCL : आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, उम्मीदवार इन 44 पदों के लिए करेंगे दिन-रात एक

मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस वेकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से ऑनलाइन शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। लास्ट डेट 20 नवंबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 44 पदों पर भर्ती की जाएगी।

मैकेनिकल – 13 पद
इलेक्ट्रिकल – 15 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स – 16 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

असिस्टेंट इंजीनियर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए। पदानुसार योग्यता अभ्यर्थी विस्तार से नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ईडबल्यूएस/एससी/एसटी वर्ग के लिए यह शुल्क 600 रुपए तय किया गया है।

ये है परीक्षा पैटर्न

कंप्यूटर आधारित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का बहुविकल्पीय होगा। आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थियों को दिए गए परीक्षा शहरों में से विकल्प चुनना होगा। एग्जाम सिटी की डिटेल अभ्यर्थियों को ई एडमिट कार्ड के जरिए दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

बिजली विभाग असिस्टेंट इंजीनियर की इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 56100-177500 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mponline.gov.in/portalपर जाएं।
- एमपीपीजीसीएल सहायक अभियंता आवेदन पत्र 2024 के लिए लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदान करके ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करें।
- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ पोर्टल पर लॉग इन करें और आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- सभी विवरणों की पुष्टि करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# पेठे के लड्डू खाकर आ जाएगा मजा, इस टेस्टी और रसदार मिठाई से दिवाली बनाएं यादगार #Recipe

# वाइट सॉस पास्ता : फटाफट तैयार करनी है कोई लजीज चटपटी डिश तो इससे बढ़िया ऑप्शन क्या होगा #Recipe

# 2 News : ‘कंगुवा’ के दूसरे गाने में जमकर थिरके सूर्या-दिशा, संजय दत्त ने इस अंदाज में जुड़वां बच्चों को किया बर्थडे विश

# 2 News : फैंस को पसंद नहीं आई अभिषेक की बेरुखी, वीडियो वायरल, जूनियर बच्चन के इस एक्ट्रेस से अफेयर के चर्चे

# क्यों मुम्बई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर हुए पृथ्वी शॉ?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com