KGMU : 332 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
By: Rajesh Mathur Wed, 20 Nov 2024 5:54:30
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने नॉन-टीचिंग पदों पर वेकेंसी निकाली है। इसके माध्यम से कुल 332 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म 31 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
ये है पोस्ट डिटेल
टेक्निकल ऑफिसर परफ्यूशन – 4
टेक्निकल ऑफिसर ईएनटी – 49
टेक्नीशियन रेडियोथैरेपी – 20
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर - 23
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट – 29
जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट – 7
ओटी असिस्टेंट ओटी – 65
टेक्नीशियन न्यूक्लियर मेडिसिन – 4
टेक्नीशियन ग्रेड 2 डेंटल – 4
रिसेप्शनिस्ट - 23
टेक्नीशियन डायलिसिस – 36
फॉर्मासिस्ट ग्रेड 2 – 38
लाइब्रेरियन ग्रेड 2 – 4
टेक्निकल ऑफिसर ऑफथेमोलॉजी – 4
टेक्निकल ऑफिसर ईएनटी - 4
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर – 11
कंप्यूटर प्रोगामर – 7
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। संबंधित क्षेत्र में बीएससी/पीजी होल्डर्स/ग्रेजुएट/12वीं पास/ डिप्लोमा होल्डर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस के रूप में 2360 रुपए की राशि तय की गई है। एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए यह राशि 1416 रुपए है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कॉमन रिक्वायरमेंट टेस्ट के आधार पर होगा। किसी प्रकार के इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। कुल अंक 100 होंगे। हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन या फिर पेन एंड पेपर फॉर्मेट में हो सकता है। जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 50% और एससी/एसटी के लिए 45% होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttp://www.kgmu.org/job.phpपर जाएं।
- होमपेज पर “रजिस्ट्रेशन फॉर न्यू यूजर्स” के लिंक पर क्लिक करें।
- नाम और अन्य जानकारी दर्ज करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन इन करें। आवेदन पत्र भरें।
- सारी जानकारी सही दर्ज करें। महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़े :
# मूंग दाल रस वड़ा : दूसरी मिठाइयों को इससे मिलती है तगड़ी टक्कर, जब भी मिले मौका बनाकर देखें #Recipe
# मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा भाजपा शासित प्रदेश जहाँ Tax Free हुई साबरमती रिपोर्ट
# Snapdragon 4 जेन 2 वाला पहला एंट्री-लेवल फोन Redmi A4 5G भारत में लॉन्च
# 21 नवंबर के लॉन्च इवेंट से पहले लीक हो गई Oppo Find X8 की कीमत