JKSSB : SI भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 669 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Sat, 23 Nov 2024 6:00:59

JKSSB : SI भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 669 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने SI भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सब इंस्पेक्टर के 669 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वेकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए https://jkssb.nic.in/ पर जाकर लॉग इन करना होगा। जम्मू और कश्मीर पुलिस विभाग में नियुक्तियां की जाएंगी। लास्ट डेट 2 जनवरी है। लिखित परीक्षा की तिथि के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर के निवासी होने चाहिए और यह प्रमाण पत्र 2 जनवरी 2025 से पहले जारी होना चाहिए। शारीरिक मापदंड नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। साथ ही कैंडिडेट्स को 1 जनवरी 2024 तक 18 से 28 वर्ष की आयु सीमा के भीतर होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 700 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपए फीस तय की गई है। भुगतान का केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा।

ऐसे होगा चयन

जम्मू-कश्मीर एसआई पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी और मेडिकल राउंड में सफल होने के बाद किया जाएगा। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर केवल अंग्रेजी में होगा। गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर कुल अंकों का ¼ कटेगा। चयन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद "Recruitment" सेक्शन पर क्लिक करें।
- सेक्शन में क्लिक के बाद फिर से SI भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- बाद में आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर अपने अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- उसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।
- आखिर में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# मूंगफली की बर्फी : इसके लाजवाब जायके में खो जाता है हर किसी का मन, खास मौके पर बनाएं #Recipe

# US FCC, EU सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स के जरिए सामने आए Realme Note 60x के स्पेसिफिकेशन

# 6.7 इंच एलसीडी स्क्रीन, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ Nubia V70 लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशन

# नई शुरुआत: प्यार और क्रश के बीच फर्क समझें और मजबूत रिश्ते की नींव रखें

# Honor 300 अल्ट्रा का डिज़ाइन लीक, जल्द ही चीन में हो सकता है लॉन्च

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com