IIFCL : असिस्टेंट मैनेजर के 40 पदों पर इस दिन से शुरू होने जा रही है आवेदन प्रक्रिया, देखें...
By: Rajesh Mathur Fri, 06 Dec 2024 6:41:13
इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार IIFCL की आधिकारिक वेबसाइट https://iifcl.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के आवेदन 7 दिसंबर से शुरू होंगे। लास्ट डेट 23 दिसंबर रखी गई है। सहायक प्रबंधक ग्रेड ए के कुल 40 रिक्त पद हैं, जिन्हें भरा जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री/स्नातक/डिप्लोमा का होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 30 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीएच अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
इस जॉब के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 44500-89150 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें एप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें एवं सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें।
- आवेदन संबंधित सभी दस्तावेज तैयार कर लें।
- फिर ऑफिशियल वेबसाइटhttps://iifcl.in/पर जाएं।
- सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें एवं मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो/सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करें।
- यदि आवेदन फीस एप्लीकेबल हो तो ऑनलाइन फीस भरें एवं प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़े :
# ICG : इन 140 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार इन चीजों को जान लें
# टमाटर पुलाव : घर पर अचानक आ जाए कोई मेहमान तो इस स्पेशल डिश के साथ कर सकते हैं स्वागत #Recipe
# पैट कमिंस का क्रिकेट में फुटबॉल प्रदर्शन, चौका रोकने में हुए सफल, देखें वीडियो
# AUS vs IND: मिशेल स्टार्क ने गुलाबी गेंद से किया धमाल, 350 खिलाड़ियों के क्लब में शामिल
# अभिषेक मनु सिंघवी की संसदीय सीट के नीचे से 50,000 रुपये बरामद, जांच के आदेश