BPSSC : स्टेनो ASI के 305 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, देखें...

By: Rajesh Mathur Sun, 15 Dec 2024 6:02:19

BPSSC : स्टेनो ASI के 305 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, देखें...

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमिशन (BPSSC) ने गृह (पुलिस) विभाग में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 305 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू होगी। यह प्रोसेस 17 जनवरी तक चलेगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही 1.8.2024 तक कंप्यूटर संचालन में सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाणपत्र धारक होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को और राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहें वे किसी भी कोटि व वर्ग के महिला/ पुरुष हों उन्हें 700 रुपए फीस देनी होगी। बिहार राज्य के मूल निवासी अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष, राज्य के मूल निवासी के लिए 400 रुपए का भुगतान करना होगा। सभी वर्ग/कोटि की महिला और सभी वर्ग कोटि के दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को 400 रुपए फीस देनी होगी। केवल क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से ही ट्रॉन्जेक्शन मान्य होगा।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहले पेपर में 100 प्रश्न तथा अधिकतम अंक 100 होंगे और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न व अधिकतम अंक 200 होंगे। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्ति के 6 गुना सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। पात्रता के लिए आरक्षण श्रेणीवार, डिक्टेशन आदि की जांच की जाएगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण श्रेणीवार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेडिकल टेस्ट सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।

ये भी पढ़े :

# सूजी बेसन हलवा : अगर अब तक नहीं लिया है इस जायके का मजा, तो इस बार बनाकर जरूर देखें #Recipe

# 2 News : सोहेल के बेटे की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं मलाइका, वीडियो वायरल, कपिल के शो में इसलिए नहीं जाते ‘शक्तिमान’

# 2 News : अनीस ने सितारों के साथ मनाया इसका जश्न, ‘वनवास’ के लिए उत्कर्ष-सिमरत ने यहां लिया आशीर्वाद

# 2 News : वरुण ने गृह मंत्री शाह से पूछा यह सवाल, एक्टर ने ‘बेबी जॉन’ में सलमान के रोल को लेकर बताई यह बात

# शादी की तीसरी सालगिरह पर रोमांटिक हुए विक्की और अंकिता, एक्ट्रेस ने Photos शेयर कर लिखा यह प्यारा नोट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com