AIIMS देवघर : भरे जाएंगे 107 पद, उम्मीदवार वेतन-आवेदन सहित इन बातों का रखें ध्यान

By: Rajesh Mathur Fri, 03 Jan 2025 6:25:38

AIIMS देवघर : भरे जाएंगे 107 पद, उम्मीदवार वेतन-आवेदन सहित इन बातों का रखें ध्यान

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) देवघर ने सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती एक साल के अनुबंध पर की जाएगी, जिसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 107 पद भरे जाएंगे। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार AIIMS देवघर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

एनेस्थिसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर - 18
शरीर रचना - 1
जीव रसायन - 2
जनरल सर्जरी - 9
सामान्य दवा - 7
बच्चों की दवा करने की विद्या - 5
प्रसूति एवं स्त्री रोग - 5
हड्डी रोग - 3
तंत्रिका विज्ञान - 2
नेत्र विज्ञान - 4
उरोलोजि - 2

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MD/MS/DNB डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही MBBS के बाद सीनियर रेजिडेंसी का 3 साल का अनुभव नहीं होना चाहिए। सामान्य श्रेणी (UR) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है। SC/ST को 5 और OBC को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य (UR) और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क क्रमशः 3000 रुपए और 1000 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

मिलेगा इतना वेतन

चयनित उम्मीदवारों को लेवल 11 के पे मैट्रिक्स के अनुसार प्रति माह 67700 रुपए का वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को पोस्ट और ईमेल के माध्यम से जमा करना होगा। आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय, चतुर्थ तल, एम्स देवघर, प्रशासनिक ब्लॉक, देवघर-814152, झारखंड पते पर भेजें।

ये भी पढ़े :

# तेलंगाना: फॉर्मूला-ई रेस मामले में ACB ने 6 जनवरी को BRS प्रमुख KT रामा राव को पूछताछ के लिए बुलाया

# उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर दूसरे दिन भी जारी रही IT Raid, शेयर डील में टैक्स चोरी का संदेह, डायरेक्टर के घर से सोना व नकदी

# PPSC : इन 322 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, आवेदन करने से पहले जान लें ये बातें

# लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामला: पंजाब सरकार ने डीएसपी गुरशेर सिंह संधू को बर्खास्त किया

# पनीर के लड्डू : मीठे के लिए मचलता रहता है मन, तो इस स्वीट डिश से हो जाएंगे तृप्त #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com