पत्ता गोभी-मटर की सब्जी होती है बेहद लजीज, इसका मजा उठाने के लिए है यह बिल्कुल परफेक्ट टाइम #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 22 Jan 2024 4:01:12

पत्ता गोभी-मटर की सब्जी होती है बेहद लजीज, इसका मजा उठाने के लिए है यह बिल्कुल परफेक्ट टाइम #Recipe

आजकल कई सब्जियां ऐसी हैं, जिनकी पैदावार पूरे साल होती है। यानी ये बाजार में हमेशा उपलब्ध रहती हैं। पत्ता गोभी का नाम भी इस लिस्ट में आता है। हालांकि सर्दियों में इसका स्वाद ज्यादा बढ़िया लगता है। पत्ता गोभी के साथ कई चीजों का जोड़ है, लेकिन आज हम मटर के साथ बनने वाली इसकी सब्जी के बारे में बात कर रहे हैं। यह काफी स्वादिष्ट होती है। इसे बनाना बेहद आसान है। पूड़ी और पराठे के साथ इसका जायका और भी अच्छाट महसूस होता है। मटर ठंड के मौसम में ही आता है, ऐसे में इस सब्जी का मजा उठाने के लिए यह बिल्कुल सही समय है।

winter patta gobhi matar sabji recipe,how to make patta gobhi matar sabji,winter vegetable curry recipe,healthy winter sabzi preparation,patta gobhi matar curry for winters,step-by-step winter sabji recipe,easy winter vegetable dish,nutritious winter recipe,quick winter curry with patta gobhi matar,homemade winter vegetable side dish

सामग्री (Ingredients)

पत्ता गोभी – 1/2 किलो
हरे मटर – 1 कप
हरा धनिया – 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा)
जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
सरसों का तेल – 3 टेबल स्पून
हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
अदरक – 1 छोटी चम्मच (कद्दूकस)
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
नमक – स्वादानुसार

winter patta gobhi matar sabji recipe,how to make patta gobhi matar sabji,winter vegetable curry recipe,healthy winter sabzi preparation,patta gobhi matar curry for winters,step-by-step winter sabji recipe,easy winter vegetable dish,nutritious winter recipe,quick winter curry with patta gobhi matar,homemade winter vegetable side dish

विधि (Recipe)

- सबसे पहले कड़ाही में सरसों का तेल डालकर इसे गरम कर लें। अब इसमें जीरा डालकर भूनें।
- इसके बाद इसमें कसी हुई अदरक, बारीक कटी हरी मिर्च डालकर चमचे से चलाते हुए हल्का भून लें। अब इसमें मटर डालकर भूनें।
- जब मटर भुन जाए तब इसमें हल्दी व धनिया पाउडर डालकर मिला लें और ऊपर से पत्ता गोभी, नमक व लाल मिर्च डालकर लगातार चलाते हुए भून लें।
- इसे धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकने दें। इसके बाद इसे देखें कि अच्छे से पकी है कि नहीं।
- जब तक सब्जी अच्छे से पक न जाए इसे चलाते हुए अच्छे से पका लें।
- इसके बाद इसे ढक दें और सब्जी को कुछ देर तक पकने दें।
- अब देखें कि सब्जी अच्छी तरह पक चुकी है, तो गैस बंद कर दें। तैयार है पत्ता गोभी और मटर की सब्जी।

ये भी पढ़े :

# 2 News : अयोध्या नहीं पहुंचे अक्षय-टाइगर ने वीडियो शेयर कर दी शुभकामनाएं, मनोज का यह वीडियो हुआ वायरल

# सिनेमाघरों में रविवार को भी चमत्कार नहीं कर सकी ‘मैं अटल हूं’, जानें-इन 4 फिल्मों का भी रिपोर्ट कार्ड

# करीना कपूर के साथ सैफ अली खान का फोटोशूट देख भड़क गई थीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड, इन्होंने शेयर किया किस्सा

# 2 News : सिनेमाघरों में अक्षय की इस फिल्म से टकराएगी अजय की ‘मैदान’, ‘फाइटर’ में सेंसर बोर्ड ने किए ये 4 बदलाव

# नई मिठाई के स्वाद की तलाश में हैं तो ब्रेड मावा रोल पर करें भरोसा, लाजवाब जायके से झूम उठेगा मन #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com