क्या आपने कभी चखी है गाजर की खीर? जो खाएंगे एक बार तो बार-बार करते रहेंगे बनाने की मांग #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 16 Dec 2023 4:31:47

क्या आपने कभी चखी है गाजर की खीर? जो खाएंगे एक बार तो बार-बार करते रहेंगे बनाने की मांग #Recipe

खीर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। आम तौर पर चावल की खीर बनती है, लेकिन कुछ और चीजें भी हैं जिससे यह तैयार की जा सकती है और वह बेहद स्वादिष्ट होती है। आज हम बात कर रहे हैं गाजर की खीर की जो सर्दियों में भरपूर पोषण भी देती है। आम तौर पर गाजर का मीठे के रूप में हलवा बनाकर ही मजा लिया जाता है, लेकिन आप एक बार इसकी खीर चख लेंगे तो बार-बार इसकी डिमांड करेंगे। यह घर में छोटे-बड़ों सबको पसंद आएगी। इस बनाने में दूध, इलायची के साथ ही ड्राई फ्रूट्स काम लिए जाते हैं। इसे लंच या डिनर के बाद सर्व कर सकते हैं।

winter dessert recipes,gajar ki kheer recipe,how to make carrot kheer,indian winter dessert ideas,easy winter kheer recipe,delicious carrot pudding recipe,homemade gajar ki kheer,winter special dessert,traditional indian kheer recipe,gajar ki kheer step-by-step guide

सामग्री (Ingredient)

गाजर – 250 ग्राम
दूध – 1 लीटर
बादाम – 8-10
इलायची – 2 पिंच
चीनी – 1 कप

winter dessert recipes,gajar ki kheer recipe,how to make carrot kheer,indian winter dessert ideas,easy winter kheer recipe,delicious carrot pudding recipe,homemade gajar ki kheer,winter special dessert,traditional indian kheer recipe,gajar ki kheer step-by-step guide

विधि (Recipe)

- सबसे पहले गाजर को धोकर साफ कर लें। इसके बाद उन्हें सूखे सूती कपड़े से पोछ लें।
- अब गाजर को कद्दूकस कर एक बर्तन में अलग रख दें। इसके बाद बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- अब एक गहरे तले वाले बर्तन में दूध डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- दूध को 2-3 मिनट तक पकाने के बाद उसमें उबाल आना शुरू हो जाएगा। इसके बाद दूध में कद्दूकस गाजर डालकर मिक्स कर दें।
- अब खीर को 4-5 मिनट तक पकने दें। जब खीर गाढ़ी होने लग जाए तो इसमें दो चुटकी इलायची पाउडर और चीनी डालकर मिक्स करें।
- अब खीर को ढककर लगभग 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
- खीर तब तक पकाना है जब तक कि गाजर अच्छी तरह से नरम होकर पूरी पक न जाए।
- गाजर की खीर तैयार है। इसे सर्विग बाउल में डालें और ऊपर से बादाम के टुकड़ों से गार्निश कर परोसें।

ये भी पढ़े :

# मसाला ऑमलेट से बढ़ जाता है ब्रेकफास्ट का टेस्ट, फटाफट तैयार हो जाती है यह लजीज डिश #Recipe

# पहली बार मीडिया से रू-ब-रू हुए साहू, जो पैसा मिला वह मेरा व परिवार का, कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं

# उम्मीद से पहले हो सकते हैं आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

# 2 News : पिता के साथ चौथी फिल्म करेंगे वरुण धवन, इस एक्ट्रेस ने 500K फॉलोअर्स होने पर यूं जताई खुशी

# 347 रन के विशाल अंतर से जीती टीम इंडिया, दीप्ति के सामने नहीं टिक पाई इंग्लैंड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com