गाजर का मुरब्बा है सर्दियों के लिए शानदार डिश, एक बार बनाएं और पूरे सीजन लें इसका आनंद #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 03 Jan 2024 4:36:37

गाजर का मुरब्बा है सर्दियों के लिए शानदार डिश, एक बार बनाएं और पूरे सीजन लें इसका आनंद #Recipe

इस समय बाजार में गाजर की जबरदस्त आवक है। सर्दियों में इसकी कई डिश बनती हैं, जिन्हें हर कोई बड़े चाव से खाता है। वैसे अगर कच्ची गाजर भी खाई जाए तो यह सेहत के लिए बहुत अच्छा रहता है। गाजर का हलवा तो पूरे विंटर सीजन में छाया रहता है, लेकिन इस दौरान इसकी और डिश है जो आपके मुंह की मिठास बढ़ा सकती है। साथ ही इसे कई दिनों तक स्टोर किया जा सकता है। यहां हम बात कर रहे हैं गाजर के मुरब्बे की। यह बहुत टेस्टी होता है और इसकी बात ही कुछ अलग है। स्वाद के साथ यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उपयोगी साबित होता है। इसके लिए बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरत भी नहीं है।

gajar ka murabba recipe for winter,how to make gajar ka murabba,storing gajar ka murabba for winter,winter carrot preserve recipe,gajar ka murabba preparation tips,homemade gajar ka murabba recipe,gajar ka murabba preservation for winter,gajar ka murabba winter season recipe,carrot preserve for winter season,gajar ka murabba making process

सामग्री (Ingredients)

1/2 किलो गाजर लंबे टुकड़ों में कटी हुई
1 नीम्बू
3 हरी इलायची पीसी हुई
1 कप चीनी
7 बारीक कटे हुए बादाम
7 पीसी हुई काली मिर्च

gajar ka murabba recipe for winter,how to make gajar ka murabba,storing gajar ka murabba for winter,winter carrot preserve recipe,gajar ka murabba preparation tips,homemade gajar ka murabba recipe,gajar ka murabba preservation for winter,gajar ka murabba winter season recipe,carrot preserve for winter season,gajar ka murabba making process

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बड़े पैन में पानी लें। इस बात का ध्यान रहे कि इतना पानी होना चाहिए कि गाजर के टुकड़े उसमें डूब जाएं।
- इसे गैस में रख दे। इसके बाद जब इसमें उबाल आने लगे तो गाजर इसमें डाल दें।
- फिर कम से कम 3 मिनट तक उबालें और अब गैस बंद कर दे और इस पैन को एक प्लेट से थोड़ी देर के लिए ढक दे।
- 5 मिनट बाद एक छलनी लेकर इसे धीरे से डाल लें, जिससे इसका पानी पूरी तरह से निकल जाए।
- इसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए किनारे रख दें। इसके बाद गाजर के टुकड़े को चाकू से छेद करके चीनी से मिलाएं और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अब दूसरे दिन इन चीनी मिली गाजर को एक कड़ाही में डालकर गरम करें। साथ ही इस बात का ध्यान रहें कि आंच धीमी होनी चाहिए।
- साथ ही इसे चलाते रहें जिससे कि यह लगे नही। इसे इतना पकाएं कि एक तार की चाशनी तैयार हो जाएं।
- इसके बाद गैस बंद कर दें और इसमें नींबू का रस और इलायची मिलाएं।
- इसके बाद इसमें काली मिर्च, बादाम डालकर अच्छी तरह से मिलाएं जिससे कि यह पूरी गाजर में अच्छी तरह से मिल जाए।
- अब गाजर का मुरब्बा बनकर तैयार है। इसे किसी जार में कई दिनों तक रख सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# पालक कॉर्न चीज मोमोज बनाकर तो देखिए, इसके स्वाद को लेकर बच्चे देंगे आपको शानदार रिएक्शन #Recipe

# 2 News : राशा-अरहान का वीडियो वायरल होते ही उड़ीं डेटिंग की अफवाहें, TMKOC की ‘सोनू’ को बॉयफ्रेंड ने ऐसे किया प्रपोज

# 2 News : सामने आईं नए साल के जश्न में डूबे प्रियंका-निक की रोमांटिक तस्वीरें, यह फेमस एक्ट्रेस जल्द बनेंगी दुल्हन

# 2 News : सपरिवार सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं माधुरी, वीडियो वायरल, ये है अक्षय-अरशद की फिल्म से जुड़ी जानकारी

# 2 News : ‘अनुपमा’ फेम रुपाली ने इसलिए की PM मोदी की तारीफ, सदमे में है जापान से लौटा यह मशहूर एक्टर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com