ड्राई फ्रूट मिल्क शेक पीने के बाद बॉडी में दिनभर रहेगी एनर्जी, स्वाद भी ऐसा कि सबको आता है पसंद #Recipe

By: RajeshM Fri, 15 Dec 2023 4:37:56

ड्राई फ्रूट मिल्क शेक पीने के बाद बॉडी में दिनभर रहेगी एनर्जी, स्वाद भी ऐसा कि सबको आता है पसंद #Recipe

सर्दियों के दिनों में हमें ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है। ऐसे में खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। कह सकते हैं खाने वाली चीज ऐसी हो जो स्वाद के साथ सेहत के संतुलन पर जोर दे। यहां हम बात कर रहे हैं ड्राई फ्रूट मिल्क शेक की, जो इन सभी पैमानों पर खरा उतरता है। आप इस एनर्जी ड्रिंक के साथ दिन की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद आपमें दिनभर स्फूर्ति बनी रहेगी। ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक को बनाना भी काफी आसान है। यह मिनटों में ही बनकर तैयार हो जाता है। इसे बनाने के लिए काजू, बादाम, अखरोट सहित कई तरह के सूखे मेवे इस्तेमाल किए जाते हैं।

winter energy milkshake recipe,dry fruits milkshake for winter,homemade winter energy drink,boost energy with dry fruits shake,winter dry fruits smoothie recipe,healthy milkshake for winter energy,energizing dry fruits shake recipe,winter special dry fruits milkshake,diy winter energy drink with dry fruits,nutritious milkshake for winter vitality

सामग्री (Ingredients)

खजूर – 1/4 कप
काजू – 2-3 टेबल स्पून
अखरोट – 1/4 कप
बादाम – 1/4 कप
सूखे अंजीर – 4-5
दूध – 2 कप
चीनी – 2 टेबल स्पून

winter energy milkshake recipe,dry fruits milkshake for winter,homemade winter energy drink,boost energy with dry fruits shake,winter dry fruits smoothie recipe,healthy milkshake for winter energy,energizing dry fruits shake recipe,winter special dry fruits milkshake,diy winter energy drink with dry fruits,nutritious milkshake for winter vitality

विधि (Recipe)

- सबसे पहले खजूर को काटकर उसके बीज निकाल लें।
- इसके बाद एक बड़े बाउल में गरम पानी डालें और उसमें खजूर, अखरोट, बादाम, काजू सहित सारे ड्राई फ्रूड्स डाल दें और बाउल को ढककर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- तय समय के बाद एक छलनी की मदद से ड्राई फ्रूट्स का पानी निकालकर भीगे हुए मिक्स नट्स को अलग कर लें।
- अब सारे भीगे ड्राई फ्रूट्स को एक बड़े मिक्सर जार में डाल दें।
- इसके बाद जार में तीन चौथाई दूध और चीनी डालकर जार का ढक्कन लगा दें और उसे स्मूद होने तक ब्लेंड कर लें।
- इसके बाद इसमें बाकी बचा दूध डालें और एक बार फिर शेक को अच्छे से ब्लेंड कर लें।
- ध्यान रखें कि मिल्क शेक बनाने के लिए ठंडे दूध का इस्तेमाल करना है।
- इसके बाद 4-5 सर्विंग गिलास लें और उनमें तैयार किया हुआ मिल्क शेक समान मात्रा में डाल दें।
- अब ड्राई फ्रूट्स के टुकड़ों से गार्निश कर मिल्क शेक को सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# चना जोर गरम को ठेले पर देख चल जाता है किसी का भी मन, घर में ऐसे लें इसका चटपटा स्वाद #Recipe

# गिल के आउट होने का रिप्ले देख भड़के राहुल द्रविड़, जताई हैरानी

# नाबालिग से रेप के मामले में भाजपा विधायक को 25 साल कैद की सजा, 10 लाख का जुर्माना

# जारी है इंग्लैंड का बुरा दौर, T-20 में वेस्ट इंडीज ने 2-0 से बनाई बढ़त

# श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद: मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से झटका, HC के आदेश में दखल देने से इंकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com