वाटरमेलन मोजितो करा देगा गर्मी में मौज, नहीं होने देगा शरीर में पानी की कमी, आजमाकर देखें #Recipe
By: Rajesh Mathur Thu, 13 June 2024 4:49:20
गर्मी में शरीर में पानी की कमी (डिहाईड्रेशन) की समस्या आम होती है। ऐसे में पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के साथ-साथ मौसमी फल भी बहुत जरूरी हैं। ऐसे में आम के साथ तरबूज भी आपका अच्छा दोस्त साबित होता है। इसका स्वाद तो बहुत बढ़िया होता ही है साथ ही यह शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करता है। आज हम आपको तरबूज से स्वादिष्ट मोजितो बनाने की विधि बता रहे हैं। यह ठंडक देने के साथ मुंह का स्वाद भी लाजवाब कर देगा। इसे बनाने में ज्यादा जोर नहीं आता। हमारा कहना है कि अब जब भी आप तेज गर्मी में बाहर जाकर घर आएं तो इस हेल्दी ड्रिंक को जरूर ट्राई करें, जो आपको तुरंत एनर्जी देगा।
सामग्री (Ingredients)
तरबूज
पुदीना की पत्तियां
काला नमक
नींबू का रस
बर्फ के टुकड़े
पिसी चीनी (जरूरत के अनुसार)
विधि (Recipe)
- सबसे पहले एक ग्लास में तरबूज के पीस काटकर डाल लें और उन्हें अच्छे से क्रश कर लें।
- अब पुदीना की पत्तियां, काला नमकर और नींबू का रस डालें और इन्हें भी तरबूज के साथ अच्छे से क्रश कर लें।
- मीठे की कमी लग रही है तो पिसी चीनी डाल सकते हैं।
- अब एक सर्विंग ग्लास में बर्फ के टुकड़े डालें और साथ ही तरबूज का बना मिश्रण डालें।
- इसके बाद आप सादा पानी डाल सकते हैं या फिर सोडा वॉटर भी डाल सकते हैं।
- तरबूज की स्लाइस के साथ गार्निश करें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# एग बिरयानी : एक बार चखने के बाद इसके लिए मचलने लगती है जीभ, लाजवाब है इस डिश का जायका #Recipe
# चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति प्राधिकरण को 'शुद्ध' करने और हिंदू आस्था की रक्षा करने की शपथ ली
# बारामती से लोकसभा चुनाव हारने वाली सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन