वेजिटेबल उत्तपम : सुबह की शुरुआत होगी इस लजीज डिश के साथ तो पूरा दिन बीतेगा खुशगवार #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 28 Aug 2024 4:21:26

वेजिटेबल उत्तपम : सुबह की शुरुआत होगी इस लजीज डिश के साथ तो पूरा दिन बीतेगा खुशगवार #Recipe

नाश्ता पूरे दिन के लिए आधार तैयार करता है। ऐसे में ब्रेकफास्ट के साथ किसी हालत में समझौता नहीं करें। यह खाना ऐसा होना चाहिए, जो स्वादिष्ट होने के साथ आपके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखे। ऐसी कई डिश होती है जो इन दोनों पैमानों पर खरी उतरती हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं वेजिटेबल उत्तपम की रेसिपी जिसका मिजाज कुछ इसी तरह का होता है। यह डिश हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद आती है, फिर चाहे वो बच्चा हो या बुजुर्ग। दिन का पहला खाना इतना लजीज होगा तो मन दिनभर खुश रहना स्वाभाविक है। आइए जानते हैं वेजिटेबल उत्तपम बनाने का आसान तरीका।

vegetable uttapam,vegetable uttapam breakfast,vegetable uttapam tasty,vegetable uttapam healthy,vegetable uttapam ingredients,vegetable uttapam recipe,vegetable uttapam children,vegetable uttapam delicious

सामग्री (Ingredients)

धुली उड़द दाल - 1/2 कप
चावल - 1 कप
अदरक का पेस्ट - 1 चम्मच
करी पत्ता - 12-13
बारीक कटी गाजर - 1 कप
बारीक कटी प्याज - 1 कप
बारीक कटा टमाटर - 1 कप
बारीक कटी शिमला मिर्च - 1 कप
मटर - 1 कप
तेल - 4 चम्मच
हींग - 1/2 छोटी चम्मच
नमक - स्वादानुसार

vegetable uttapam,vegetable uttapam breakfast,vegetable uttapam tasty,vegetable uttapam healthy,vegetable uttapam ingredients,vegetable uttapam recipe,vegetable uttapam children,vegetable uttapam delicious

विधि (Recipe)

- एक दिन पहले शाम को चावल-दाल को पानी में भिगोकर रख दें। उसी रात को सोने से पहले इसका पानी निथार लें।
- अब इसको एक मिस्सी की मदद से बारीक करके इसका पेस्ट बना लें।
- जब इस मिश्रण में खमीर उठ जाए तब इसमें अदरक का पेस्ट, करी पत्ता, हरी सब्जियां, नमक और हींग को एड करके इसका घोल तैयार कर लें।
- इसके बाद एक नॉनस्टिक तवे को लें। इसको मीडियम फ्लैम पर रख दें।
- तवा गरम होने पर इसमें थोड़ा सा तेल डाल दें। ध्यान रहे कि इस तेल को पूरे तवे पर फैलाना है।
- इसके बाद पहले से तैयार मिश्रण को एक छोटी करछी की मदद से तवे पर डालकर फैला लें।
- अब इसके किनारों पर हल्का सा तेल डालकर पलटें और कुछ समय के लिए पकने दें।
- इसके किनारों पर हल्का ब्राउन कलर होने पर इसे दूसरी ओर पलट दें।
- दोनों तरफ सही से सिकने के बाद इसे उतार लें। इसे हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे डेविड मलान, रह चुके T20I के नम्बर 1 बल्लेबाज

# IIFA 2024 में रेखा की होगी शानदार प्रस्तुति, कहा एक खूबसूरत शोकेस जहां भारतीय सिनेमा का जादू है

# 2 News : क्या ‘भिड़े’ भी छोड़ेंगे TMKOC? मंदार ने वीडियो में बताई हकीकत, ‘कहां शुरू कहां खत्म’ का गाना रिलीज

# 29 अगस्त को कोरिया में रिलीज होगी 'किल', कोरियाई लोगों में भारतीय सिनेमा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी

# 2 News : मां-बहन के साथ थे अभिषेक पर नहीं थीं ऐश्वर्या, ‘स्त्री 2’ के पोस्टर पर उठे सवाल पर अभिषेक ने कहा...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com