वनिला आइसक्रीम के स्वाद में सराबोर हो जाएं सब, घर के सभी सदस्यों को जरूर आएगी पसंद #Recipe

By: RajeshM Thu, 28 Mar 2024 4:43:10

वनिला आइसक्रीम के स्वाद में सराबोर हो जाएं सब, घर के सभी सदस्यों को जरूर आएगी पसंद #Recipe

देश में अचानक से गर्मी बढ़ गई है। पारा बहुत बढ़ गया। ऐसे में खाने-पीने में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्दियों में जहां गरम खाने की डिमांड थी वहीं अब शरीर को ठंडक देने वाली चीजों के प्रति रुझान बढ़ गया है। इस मौसम में आइसक्रीम खूब पसंद की जाती है। खाना खाने के बाद आइसक्रीम का अलग ही मजा है। इसके लिए बाहर जाना जरूरी हो जाता है। हालांकि आज हम आपकी मुश्किल आसान करने जा रहे हैं, जिससे आप घर पर ही इस शानदार रेसिपी का जायका ले सकेंगे। हम आपको बता रहे हैं वनिला फ्लेवर की आइसक्रीम बनाने का आसान तरीका। हमारा विश्वास है कि घर के सभी सदस्यों को इसका स्वाद बहुत लुभाएगा।

vanilla ice cream recipe,homemade vanilla ice cream,easy vanilla ice cream,classic vanilla ice cream,vanilla ice cream at home,simple vanilla ice cream recipe,vanilla ice cream without eggs,creamy vanilla ice cream,quick vanilla ice cream recipe,best vanilla ice cream recipe

सामग्री (Ingredients)

दूध : 1 कप
चीनी : 3/4 कप
वनिला एसेंस : ½ टी स्पून
मैदा : 1 चम्मच (टेबल स्पून)
क्रीम : 1 कप

vanilla ice cream recipe,homemade vanilla ice cream,easy vanilla ice cream,classic vanilla ice cream,vanilla ice cream at home,simple vanilla ice cream recipe,vanilla ice cream without eggs,creamy vanilla ice cream,quick vanilla ice cream recipe,best vanilla ice cream recipe

विधि (Recipe)

- वनिला आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले तो आप मैदा में दो चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- अब दूध उबालने रखें और दूध उबलने के बाद मैदा पेस्ट और चीनी डालकर उसे धीमी आंच पर चलाते रहें।
- जब ये मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें।
- अब इस मिश्रण को एक प्याले में डालकर थोड़ा ठंडा हो जाने के बाद फ्रीज में करीब 4-5 घंटे के लिए रख दें।
- फ्रिज से दूध मिश्रण को निकालकर अच्छी तरह फेंट लें और उसमें वनिला एसेंस मिलाकर अच्छी तरह फेंट कर फ्रीज में जमाने के लिए रख दें।
- जब ये अच्छी तरह जम जाए तब आप इसे सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# पोटेटो रिंग : ब्रेकफास्ट में फटाफट और आसानी से बनाई जाने वाली डिश के रूप में है ये परफेक्ट चोइस #Recipe

# 2 News : अजय की फिल्म ‘मैदान’ का गाना ‘टीम इंडिया हैं हम’ रिलीज, 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' की रिलीज डेट घोषित

# फिर एक हुए नवाज-आलिया, बच्चों की खातिर किया पूरी तरह से आत्मसमर्पण, तीसरे व्यक्ति के कारण थी गलतफहमी

# कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 3’ के सेट से तृप्ति के साथ शेयर की फोटो, ‘चंदू चैंपियन’ में फिटनेस के लिए किया ऐसा

# कोलकाता एयरपोर्ट पर 2 विमानों के बीच विंग-टू-विंग टक्कर, रोस्टर से हटाए गए पायलट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com