प्रोटीन से भरपूर उड़द-चना दाल होती है काफी पौष्टिक, यह कॉम्बिनेशन इस डिश का बढ़ा देता है स्वाद #Recipe

By: RajeshM Thu, 22 Feb 2024 4:13:58

प्रोटीन से भरपूर उड़द-चना दाल होती है काफी पौष्टिक, यह कॉम्बिनेशन इस डिश का बढ़ा देता है स्वाद #Recipe

दाल कोई सी भी हो, वह प्रोटीन का बड़ा स्रोत होती है। अलग-अलग दालों को मिलाकर बनाने से उनका स्वाद बढ़ने के साथ काफी पौष्टिक हो जाती हैं। आम तौर पर घरों में उड़द और चने की दालें अलग-अलग बनाई जाती हैं, लेकिन अगर इनका कॉम्बिनेशन कर तैयार किया जाए तो यह और भी स्वादिष्ट हो जाती है। आज हम आपको उड़द-चना दाल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। अगर आपने अभी तक इसे नहीं चखा है तो इस बार डिनर में उड़द-चना दाल ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है और कम वक्त में ही बनाया जा सकता है। इसे रोटी, पराठा या चावल के साथ सर्व करें।

urad chana dal recipe,urad chana dal nutrition,urad chana dal benefits,urad chana dal taste,urad chana dal dish,urad chana dal cooking,urad chana dal recipe ideas,urad chana dal health benefits,urad chana dal cooking tips,urad chana dal meal,urad chana dal preparation,urad chana dal dishes,urad chana dal cuisine,urad chana dal cooking methods,urad chana dal recipe variations,urad chana dal recipe nutrition facts,urad chana dal recipe instructions,urad chana dal recipe suggestions,urad chana dal dish ideas,urad chana dal recipe guide

सामग्री (Ingredients)

उड़द दाल – 2 कटोरी
चना दाल – 1 कटोरी
प्याज बारीक कटे – 2
टमाटर – 2
हरी मिर्च – 3-4
लहसुन कुटा – 7-8 कलियां
जीरा – 1 टी स्पून
कश्मीर लाल मिर्च – 1 टी स्पून
हल्दी – 1 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 1/2 कप
घी – 3 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार

urad chana dal recipe,urad chana dal nutrition,urad chana dal benefits,urad chana dal taste,urad chana dal dish,urad chana dal cooking,urad chana dal recipe ideas,urad chana dal health benefits,urad chana dal cooking tips,urad chana dal meal,urad chana dal preparation,urad chana dal dishes,urad chana dal cuisine,urad chana dal cooking methods,urad chana dal recipe variations,urad chana dal recipe nutrition facts,urad chana dal recipe instructions,urad chana dal recipe suggestions,urad chana dal dish ideas,urad chana dal recipe guide

विधि (Recipe)

- सबसे पहले उड़द और चने की दाल लें। इन्हें अच्छी तरह से धो लें।
- अब प्याज व टमाटर को बारीक काट लें, वहीं हरी मिर्च को लंबा काट लें।
- अब कुकर में दोनों दालें और थोड़ा सा प्याज व टमाटर डालकर मिला दें।
- इसके बाद इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक और पानी डालकर कुकर का ढक्कन लगा दें।
- अब कुकर को गैस पर चढ़ाकर 3-4 सीटी आने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें और कुकर का प्रेशर रिलीज होने दें।
- जब तक दाल ठंडी हो रही है तब तक एक कड़ाही में घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब घी गरम होकर पिघल जाए तो उसमें जीरा और हरी मिर्च डाल दें।
- कुछ सैकंड तक भूनने के बाद इसमें बाकी बचा प्याज डालकर भूनें।
- अब इस मिश्रण में लहसुन की कलियां कूटकर डाल दें। फिर कश्मीरी लाल मिर्च डालकर मसाले को अच्छी तरह से भूनें।
- इस बीच कुकर ठंडा होने के बाद उसमें से दाल निकालें और कड़ाही में डालकर करछी की मदद से मसाले के साथ मिक्स करें।
- अब इसमें जरूरत के मुताबिक पानी मिला दें और दाल को 8-10 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें।
- इस दौरान कड़ाही को ढककर पकाएं। जब दाल के दाने एकदम नरम हो जाएं और दाल में उबाल आने लगे तो गैस बंद कर दें और उसमें बारीक कटा हरा धनिया डाल दें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : अजय-माधवन की फिल्म ‘शैतान’ के ट्रेलर से खड़े हो जाएंगे रौंगटे, सुनील ने कपिल से लड़ाई पर की बात

# 2 News : ‘झलक’ के ग्रैंड फिनाले से पहले बिगड़ी शोएब की तबीयत, पहली फिल्म के लिए इस एक्टर के छूट गए थे पसीने

# एक-दूजे के हुए रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी, गोवा में 2 रीति-रिवाजों से की शादी, इन सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई

# 2 News : करीना के बेटे जेह की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये सितारे, विद्या बालन ने इस मामले में दर्ज कराई शिकायत

# UPSSSC : सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com