मैंगो फिरनी : सबको भाता है आम की इस डिश का टेस्ट, इसे खाकर खुशियों से भर जाएगा मन #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 16 June 2024 4:39:19

मैंगो फिरनी : सबको भाता है आम की इस डिश का टेस्ट, इसे खाकर खुशियों से भर जाएगा मन #Recipe

गर्मियां जोरों पर है और आम की बहार है। ज्यादातर हिंदुस्तानियों को आम पसंद होता है। इसका स्वाद सबको बहुत भाता है। हर कोई इसके रस में डूब जाता है। आज हम आम की एक शानदार डिश मैंगो फिरनी के बारे में बताएंगे। यह सबका दिल जीत लेती है। मैंगो फिरनी चावल, आम और दूध से बनाई जाती है। अगर आपने अभी तक इसे ट्राई नहीं किया है तो इस बार आजमाकर देखें। जो भी इसे एक बार खा लेगा वो बार-बार इसकी डिमांड करेगा। छोटे-बड़े हर कोई इसके दीवाने बन जाते हैं।

mango phirni,mango phirni tasty,mango phirni healthy,mango phirni delicious,mango phirni ingredients,mango phirni recipe,mango phirni cool,mango phirni rice

सामग्री (Ingredients)

10 टेबल स्पून चावल
1 1/2 लीटर फुल फैट दूध
15 टेबल स्पून चीनी
1 चुटकी केसर (दूध में भिगोया हुआ)
1 टी स्पून इलायची पाउडर
2 कप मैंगो पल्प (आम का गूदा)

mango phirni,mango phirni tasty,mango phirni healthy,mango phirni delicious,mango phirni ingredients,mango phirni recipe,mango phirni cool,mango phirni rice

विधि (Recipe)

– सबसे पहले चावल को साफ कर पानी से धो लें और लगभग 1 से 1 1/2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
– इसके बाद चावल से पानी को छानकर फेंक दें। भीगे हुए चावल को ब्लेंडर में डालकर पीस लें और मोटा पेस्ट बना लें।
– फिरनी बनाने के लिए पैन को गैस पर चढ़ाएं। इसमें दूध डालकर गरम करें।
- जब दूध में उबाल आए तब इसमें चावल का पेस्ट डालें। दूध के गाढ़ा होने तक धीमी आंच पर पकाएं। बीच-बीच में इसे चलाते रहें।
– आंच बंद कर दें और फिरनी को ठंडा होने दें। इसके बाद इसमें आम का पल्प डालकर अच्छे से मिक्स करें।
– इसे फ्रिज में डालकर करीब 1 घंटे तक ठंडा करें। सर्विंग बाउल में डालकर ठंडा-ठंडा ही खाएं और खिलाएं।

ये भी पढ़े :

# प्याज का रायता : गर्मी में रहेगा बहुत अच्छा, स्वाद होता है बेमिसाल और सेहत का भी रखता ख्याल #Recipe

# वाटरपार्क में अप्रत्याशित गोलीबारी; फिर दहला अमेरिका, 2 बच्चों की मौत, 10 घायल

# दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जल मंत्री आतिशी का पत्र, हो रही राजधानी में पाइपलाइन काटने की साजिश

# 2 News : BB-15 फेम करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का हुआ ब्रेकअप, अंकिता ने सास के साथ शेयर किया वीडियो तो...

# मध्य प्रदेश की शराब फैक्ट्री से बचाए गए 39 बच्चे लापता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com