मैंगो बर्फी : आसानी से बन जाती है यह शानदार स्वीट डिश, फंक्शन या खास मौके पर आजमाएं #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 14 May 2024 4:42:48

मैंगो बर्फी : आसानी से बन जाती है यह शानदार स्वीट डिश, फंक्शन या खास मौके पर आजमाएं #Recipe

इस समय बाजार में आम की बहार है। गर्मी के मौसम में यह मीठा रसीला फल सुपरहिट है। इसकी कई तरह की डिश तैयार की जाती है और सबकी सबका स्वाद लोगों की जुबान पर चढ़ जाता है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं मैंगो बर्फी की। इसे चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। आप अगर मीठा खाने के शौकीन हैं तो इसकी रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। दिन में किसी भी वक्त इसका मजा ले सकते हैं। बड़ों के साथ ही बच्चे भी इसे देख खुश हो जाएंगे। यह बेहद आसानी से बनाई जा सकती है और इसे तैयार करने में ज्यादा देर नहीं लगती। घर में किसी फंक्शन या खास मौके पर इससे सबका मुंह मीठा कराया जा सकता है। आपने अगर कभी यह रेसिपी ट्राई नहीं की है तो हमारी बताई विधि मददगार हो सकती है।

mango barfi,mango barfi recipe,mango barfi ingredients,mango barfi tasty,mango barfi delicious,mango barfi summer,mango barfi function

सामग्री (Ingredients)

आम के टुकड़े – 1 कप
दूध – आधा कप
नारियल कद्दूकस – 3 कप
इलायची पाउडर – 1/4 टी स्पून
केसर – 1 चुटकी
चीनी – 1 कप (स्वादानुसार)

mango barfi,mango barfi recipe,mango barfi ingredients,mango barfi tasty,mango barfi delicious,mango barfi summer,mango barfi function

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आम को काटें और उसके गूदे के टुकड़े कर एक बाउल में जमा कर लें।
- अब एक ब्लेंडर में आम के टुकड़े और आधा कप दूध डालकर इन्हें ब्लेंड करें।
- ध्यान रखें कि आम की स्मूद प्यूरी तैयार होनी चाहिए। जरूरत के मुताबिक प्यूरी बनाने के लिए थोड़ा सा दूध और मिलाया जा सकता है।
- अब एक कड़ाही को गैस पर गरम करने के लिए रख दें। इसमें आम की प्यूरी डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
- कुछ देर बाद प्यूरी में 1 कप चीनी डालें और चम्मच से तब तक चलाते रहें जब तक कि प्यूरी के साथ चीनी पूरी तरह से न घुल जाए।
- इसके बाद प्यूरी में 3 कप कद्दूकस नारियल डालें और पकाएं। इस बीच एक छोटी कटोरी में थोड़ा सा गुनगुना दूध लें और उसमें केसर के धागे डालकर घोल दें।
- अब केसर धागे वाले दूध को कड़ाही में डालकर प्यूरी के साथ अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब मिश्रण को लगभग 10 मिनट तक पकाएं जिससे ठीक से गाढ़ा हो सके।
- मिश्रण को पूरी तरह से तैयार होने में 15-20 मिनट का वक्त लग सकता है।
- जब मिश्रण ठीक तरह से पक जाए तो उसमें इलायची पाउडर डालें और गैस बंद कर दें।
- इसके बाद एक थाली/ट्रे लें और उसके तले पर थोड़ा सा घी लगा दें। फिर तैयार मिश्रण को ट्रे में समान अनुपात में फैला दें।
- इसके बाद मिश्रण को सैट होने के लिए आधा घंटा छोड़ दें। जब मिश्रण सैट हो जाए तो चाकू से बर्फी के आकार में काट लें।

ये भी पढ़े :

# करेला फ्राई बनाएंगे तो नहीं रहेगी कोई शिकायत, छोड़ देंगे इस सब्जी के नाम से चिढ़ना #Recipe

# असम: गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से दो बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार

# सुप्रीम कोर्ट से वकीलों को मिली बड़ी राहत, वकील के खिलाफ नहीं किया जा सकता उपभोक्ता अदालत में केस

# 2 News : इन्हें नागवार गुजरा सुनील का महिला बनना और अश्लील बातें, विराट-अनुष्का ने पैप्स को इसलिए दिए गिफ्ट

# व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा की माँग के साथ दिल्ली उच्च न्यायालय पहुँचे जैकी श्रॉफ, शुरू की कानूनी कार्रवाई

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com