चना दाल चीला : ब्रेकफास्ट में इसे खाने के बाद दिनभर मूड रहेगा अच्छा, पौष्टिक है यह डिश #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 14 June 2024 4:13:20

चना दाल चीला : ब्रेकफास्ट में इसे खाने के बाद दिनभर मूड रहेगा अच्छा, पौष्टिक है यह डिश #Recipe

नाश्ता अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी बताया जाता है। सुबह ब्रेकफास्ट करने के बाद दिनभर मूड तो अच्छा रहता ही है, साथ ही शरीर में एनर्जी की कमी भी नहीं होती। इसके लिए जरूरी है कि नाश्ते में पौष्टिक चीजें खाई जाएं। चने की दाल का चीला एक ऐसी ही हेल्दी डिश है। ये आसानी से बन जाती है। इसका स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें पसंद की सब्जियां भी डाल सकते हैं। इसे पुदीने, हरे धनिये या टमाटर की चटनी के साथ परोसा जा सकता है। बच्चे हो या बड़े सब इसे चटखारे लेकर खाते हैं। इसके साथ आप चाय, लस्सी या शिकंजी भी सर्व कर सकते हैं। आईए देखें इस लजीज डिश को बनाने का सरल तरीका।

chana dal cheela,chana dal cheela ingredients,chana dal cheela recipe,chana dal cheela breakfst,chana dal cheela tasty,chana dal cheela healthy,chana dal cheela delicious,chana dal cheela children

सामग्री (Ingredients)

2 कप भीगी हुई चने की दाल
1/2 कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया
1 बारीक कटा प्याज
1 बारीक कटा टमाटर
1 कद्दूकस की हुई गाजर
2-3 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
1 छोटा चम्मच फ्रूट साल्ट
1/2 कप दही
स्वादानुसार नमक
जरूरतानुसार तेल

chana dal cheela,chana dal cheela ingredients,chana dal cheela recipe,chana dal cheela breakfst,chana dal cheela tasty,chana dal cheela healthy,chana dal cheela delicious,chana dal cheela children

विधि (Recipe)

- सबसे पहले चने की दाल को 3-4 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। भीगी हुई दाल को मिक्सी में पीस लें।
- दाल के साथ हरी मिर्च डालकर भी पीस सकते हैं। दाल पेस्ट को एक बाउल में निकालें।
- इसमें बारीक कटे प्याज-टमाटर और गाजर घिस कर डाल दें। अब इसमें दही डाल कर अच्छे से मिला लें।
- इसमें थोड़ा पानी डाल दें। मिश्रण ज्यादा पतला या ज्यादा ही गाढ़ा न हो। इसमें नमक डालकर मिलाएं और बनाने से पहले फ्रूट साल्ट डालकर मिला लें।
- चाहें तो फ्रूट साल्ट डालने से पहले मिश्रण को थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें और तब तक हरे धनिये या टमाटर की चटनी तैयार कर लें।
- इसके बाद चीले बनाने के लिए नॉन स्टिक तवा लें और गरम करें। इस पर तेल से ग्रीसिंग करें।
- फिर रोटी का आकार देते हुए मिश्रण को गरम तवे पर डाल दें। ध्यान रहे कि गैस की फ्लेम ज्यादा तेज न हो वरना चीला जल भी सकता है।
- एक तरफ से चीला पक जाए और सुनहरा हो जाए तो पलट दें और दूसरी तरफ से भी सेक लें।
- इसी तरह बाकी बचे मिश्रण से भी चीले बनाकर तैयार कर लें।

ये भी पढ़े :

# सुपर 8 से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने लिया बड़ा फैसला, भारत लौटेंगे यह दो खिलाड़ी

# 2 News : अक्षय की ‘सरफिरा’ का पोस्टर जारी, इस दिन आएगा ट्रेलर, शिल्पा-राज पर अब लगा धोखाधड़ी का आरोप

# महाराष्ट्र में NCP के प्रदर्शन को लेकर गरमाई राजनीति, भुजबल ने कहा UP में भाजपा का क्या हुआ

# NEET Exam: याचिकाकर्ता ने की CBI जाँच की माँग, सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को जारी किया नोटिस, 8 जुलाई को होगी सुनवाई

# T20WC 2024: ग्रुप सी से सुपर 8 में पहुँची दो टीमें, अफगानिस्तान की जीत से तीन टीमें हुई बाहर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com