कैरेमल खीर : मेजबान हो या मेहमान इस स्वीट डिश का स्वाद चढ़ जाता है सबकी जुबान #Recipe
By: Rajesh Mathur Mon, 22 Apr 2024 4:51:33
अगर आप कुछ स्पेशल और टेस्टी खाने की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए कैरेमल खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। वैसे भी कैरेमल और कैरेमल से बनी चीजें लजीज होती हैं। आमतौर पर घरों में सबसे ज्यादा चावल की खीर तैयार की जाती है। हालांकि गुड़, बादाम, काजू, मैंगो सहित खीर की और भी कई वैराइटी होती है। कैरेमल खीर की बात करें तो यह बनाने में आसान होती है। इसका स्वाद बच्चे हों या बड़े हर किसी को खूब पसंद आएगा। इसको आप घर आए मेहमानों को डेजर्ट के तौर पर सर्व कर सकते हैं।
सामग्री (Ingredients)
चावल - 1 बाउल भीगा हुआ
फुल क्रीम दूध - 1 लीटर
कटे हुए काजू-बादाम-पिस्ता
चीनी - 1 कप
घी - आधा चम्मच
पानी आवश्यकतानुसार
विधि (Recipe)
- कैरेमल खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में घी गरम करें। फिर इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर हल्का गोल्डन होने तक रोस्ट करें।
- इसके बाद इन्हें 2 मिनट तक भूनकर एक बर्तन में निकाल लें। फिर इसमें दूध डालकर गरम करने के लिए रख दें।
- इसके बाद इसमें 2-3 हरी इलायची का पाउडर और केसर डालें। फिर इसमें भीगे हुए चावल डालें और लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं।
- इसके बाद कैरेमल बनाने के लिए एक दूसरी कड़ाही लें। फिर इसमें चीनी और एक छोटा चम्मच पानी डालकर मिलाएं।
- इसके बाद गैस की फ्लेम को मीडियम या हाई पर रखें। फिर इसको लगातार चलाते हुए चीनी का रंग बदलने तक पकाएं।
- इसके बाद इसमें 2-3 चम्मच पानी डालकर मिलाएं। फिर आप इसको 1 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें।
- इसके बाद आप तैयार कैरेमल को पक रही खीर में अच्छे से मिलाएं। फिर इसको कम से कम 4-5 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें।
- अब तैयार है कैरेमल खीर। फिर इसको रोस्ट किए ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके ठंडी-ठंडी सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# लोकसभा चुनाव 2024 का पहला परिणाम भाजपा के नाम, निर्विरोध निर्वाचित हुए सूरत के मुकेश दलाल
# राखी सावंत को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, करना होगा अदालत में सरेंडर
# केजरीवाल की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट हुआ सख्त, याचिकाकर्ता पर लगाया 75,000 का जुर्माना