छोटा हो या बड़ा सबको आकर्षित करता है टोमैटो सॉस, इसका साथ होने से बढ़ जाता है हर डिश का स्वाद #Recipe

By: RajeshM Thu, 01 Feb 2024 4:50:44

छोटा हो या बड़ा सबको आकर्षित करता है टोमैटो सॉस, इसका साथ होने से बढ़ जाता है हर डिश का स्वाद #Recipe

टोमैटो सॉस या टोमैटो केचप का ऐसा स्वाद होता है जो सबको आकर्षित करता है। इसे आम तौर पर सैंडविच, टिक्की, कटलेट, रोल आदि के साथ इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा फ्रेंच फ्राइज हो या पोटैटो चिप्स या फिर वेज बर्गर व पिज्जा सहित और भी कई चीजों का स्वाद टोमैटो सॉस के बिना अधूरा होता है। इसका मीठा और हल्का तीखा स्वाद हर स्नैक्स को लजीज बना देता है। यह हर उम्र वर्ग के लोगों को पसंद आता है। बच्चों को तो टोमैटो सॉस के बिना कोई भी स्नै क्सि अच्छा ही नहीं लगता है। यूं तो यह बाजार में भी मिल जाता है, लेकिन घर पर बनी इस रेसिपी की बात ही कुछ और होती है। इसे आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता है।

tomato sauce,ketchup,tomato sauce or ketchup ingredients,tomato sauce or ketchup  recipe,tomato sauce or ketchup taste,tomato sauce or ketchup spicy dish,tomato sauce or ketchup children

सामग्री (Ingredients)

1/2 किलो पके टमाटर
1 बड़ा चम्मच सिरका
50 ग्राम चीनी
1/2 टी स्पून सोंठ पाउडर
1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
काला नमक स्वादानुसार

tomato sauce,ketchup,tomato sauce or ketchup ingredients,tomato sauce or ketchup  recipe,tomato sauce or ketchup taste,tomato sauce or ketchup spicy dish,tomato sauce or ketchup children

विधि (Recipe)

- सबसे पहले टमाटर अच्छे से धोकर काट लें।
- अब मीडियम आंच में एक बर्तन में थोड़ा पानी और टमाटर डालकर उबलने के लिए रख दें।
- ढक्कन से भगोने को ढक दें और बीच-बीच में एक बड़े चम्मच से टमाटर चलाते रहें।
- जब टमाटर पककर अच्छे से नरम हो जाएं तो आंच बंद कर दें।
- एक बड़ी छलनी को एक बर्तन के ऊपर रखकर इस पर टमाटर रखें।
- टमाटर को चम्मच से दबाते हुए अच्छी तरह से छान लें और उसका गाढ़ा रस अलग कर लें।
- अगर टमाटर के पीस बचे रह जाते हैं तो इनको मिक्सर में डालकर पीसने के बाद छलनी से छानलें।
- आप चाहें तो टमाटर को निकालकर इनका छिलका उतारने के बाद भी मिक्सर में पीस सकते हैं।- इनके बीज निकाल देंगे तो और अच्छा रहेगा। ऐसा करने के लिए आपको टमाटर काटने की जरूरत नहीं होगी।
- अब टमाटर के गाढ़े रस को एक भरी तले के बर्तन में डालकर मीडियम आंच पर रखें।
- इसमें चीनी, सोंठ, लाल मिर्च पाउडर और काला नमक डालकर कड़छी या चम्मच से लगातार चलाते हुए पकाएं।
- जब यह सॉस की तरह गाढ़ा होकर पक जाए तो आंच बंद कर दें।
- टोमैटो सॉस ठंडा होने के बाद इसमें सिरका (विनेगर) डालकर मिक्स करें।
- तैयार सॉस को जार में रख दें। इसे आप 2 हफ्ते तक स्टोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# चना मसाला होती है ऐसी डिश जिसे सब लोग खाते हैं चटखारे लेकर, स्नैक्स के रूप में खाएं चाहे रोटी के साथ #Recipe

# 2 News : भंसाली की ‘हीरामंडी’ से कई एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आउट, देखें टीजर, इस फिल्म में साथ दिखेंगी सारा-अनन्या

# 2 News : कार्तिक ने इसलिए एक साल बाद खाई चीनी, शेयर किया वीडियो और नोट, ‘एनिमल पार्क’ के बारे में ऐसा बोले शाहिद

# 2 News : ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में इन तीनों की जगह हंसाएंगे ये हीरो, सोनू सूद सहित इन सितारों को मिला यह सम्मान

# 2 News : प्रभास इस कारण से ले रहे हैं एक्टिंग करिअर से ब्रेक, रश्मिका ने विजय के बारे में बताई यह खास बात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com