तवा पनीर मसाला से खुश हो जाएगी आपकी तबीयत, घर पर ऐसे बनाएं होटल जैसी यह डिश #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 29 Feb 2024 4:07:40

तवा पनीर मसाला से खुश हो जाएगी आपकी तबीयत, घर पर ऐसे बनाएं होटल जैसी यह डिश #Recipe

पनीर एक ऐसी चीज है जो अधिकतर लोगों को पसंद आती है। पनीर के बगैर किसी पार्टी या फंक्शन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। अपने खास स्वाद की बदौलत यह सबके दिलों पर राज करता है। यह खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद है। प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर पनीर को लोग कई तरह से बनाकर खाते हैं यानी इसकी कई डिश तैयार की जाती है। क्या आपने कभी तवा पनीर मसाला ट्राई किया है, नहीं किया तो इस बार आजमाकर देखें। इस डिश में दही में मैरीनेट पनीर को मसालों में मिक्स के साथ तवे पर सेंका जाता है। यह आपको होटल-रेस्टोरेंट जैसे टेस्ट का एहसास कराएगी। इसे आप रोटी, नान या फिर चावल के साथ सर्व कर सकते हैं।

tawa paneer masala,paneer recipes,indian vegetarian dish,paneer masala recipe,easy tawa paneer recipe,spicy paneer curry,quick paneer recipes,restaurant style paneer masala,vegetarian curry,paneer capsicum masala

सामग्री (Ingredients)

पनीर - 300 ग्राम
बारीक कटी शिमला मिर्च - 3
प्याज - 2-3 बारीक कटे हुए
टमाटर – 4 पिसे हुए
अदरक-लहसुन पेस्ट - 1 टेबल स्पून
गाढ़ा दही - 1 कटोरी
अजवायन - ½ टी स्पून
मिर्च पाउडर - 1 टी स्पून
हल्दी पाउडर - 1 टी स्पून
चाट मसाला - 1 टी स्पून
गरम मसाला - ½ टी स्पून
धनिया पाउडर - 1 टेबल स्पून
जीरा पाउडर - 2 टी स्पून
पावभाजी मसाला - 2 टी स्पून
रिफाइंड ऑयल - 4 टेबल स्पून
धनिया पत्ती - ½ कप
नमक - स्वादानुसार

tawa paneer masala,paneer recipes,indian vegetarian dish,paneer masala recipe,easy tawa paneer recipe,spicy paneer curry,quick paneer recipes,restaurant style paneer masala,vegetarian curry,paneer capsicum masala

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बड़े बर्तन में दही लेंगे, जिसमें हल्दी, मिर्च, गरम मसाला, धनिया, जीरा पाउडर, चाट मसाला, अजवायन, अदरक-लहसुन का पेस्ट और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे।
- अब पनीर को छोटे टुकड़ों में काटकर दही वाले मिश्रण में मिलाकर ढक दें।
- करीब 30 मिनट तक मैरिनेट होने के बाद तवा चढ़ाएं और उस पर 2 चम्मच तेल डालकर गरम करें।
- अब इस पर मैरिनेट किए पनीर के टुकड़ों को दही वाले मिश्रण में अच्छी तरह लपेट कर तवे पर रखें।
- इस दौरान गैस की फ्लेम धीमी रखें और पनीर को चारों तरफ से अच्छी तरह सेंक लें। पनीर के सभी टुकड़े सिंकने के बाद गैस बंद कर दें।
- इसके बाद एक पैन चढ़ाएं और उसमें बाकी बचा तेल डालें। अब इसमें प्याज डालकर 5-7 मिनट तक तेज़ आंच पर पकाएं।
- ध्यान रहे कि बीच-बीच में प्याज़ को चलाते रहना है, ताकि यह जले नहीं। इसके बाद इसमें शिमला मिर्च को एड करके 5 मिनट तक भूनेंगे।
- शिमला मिर्च पक जाए तब इसमें पिसा हुआ टमाटर, हल्दी, नमक और पावभाजी मसाला डालकर धीमी आंच पर भूनें।
- जब मसाले से तेल छूटने लगे तो गैस की फ्लैम कम कर दें। अब सेंका हुआ पनीर इस मसाले में डालें और हरे धनिया से गार्निश कर दें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : अजय-माधवन की फिल्म ‘शैतान’ का गाना रिलीज, देखें-‘हीरामंडी’ की इन 6 एक्ट्रेस के सोलो लुक

# 2 News : ‘गोलमाल 5’ को लेकर श्रेयस तलपड़े ने दी यह अपडेट, ‘आर्टिकल 370’ सहित इन 4 फिल्मों का ऐसा है हाल

# दीपिका और रणवीर ने फैंस को इस अंदाज में दी गुडन्यूज, बताया घर में कब गूंजेंगी किलकारियां, इन्होंने दीं बधाइयां

# 2 News : इस एक्ट्रेस ने गार्ड के साथ की बदसलूकी, वीडियो वायरल, रणवीर को इस कारण किया जा रहा ट्रोल

# SAIL : ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के 341 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, यहां जानें डिटेल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com