ब्रेकफास्ट में लेंगे मिक्स वेजिटेबल सूप तो पूरे दिन बने रहेंगे एनर्जेटिक, होता है बहुत जायकेदार #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 31 Jan 2024 4:02:11

ब्रेकफास्ट में लेंगे मिक्स वेजिटेबल सूप तो पूरे दिन बने रहेंगे एनर्जेटिक, होता है बहुत जायकेदार #Recipe

सर्दियों के मौसम में आप अगर ब्रेकफास्ट के साथ मिक्स वेजिटेबल सूप लेते हैं तो ये पूरे दिन एनर्जेटिक बनाए रखने में मददगार साबित हो सकता है। यह न सिर्फ बहुत लजीज होता है बल्कि इसमें भरपूर पोषक तत्व भी होते हैं। अधिकतर लोग लंच या डिनर से पहले सूप पीना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप वजन को लेकर अलर्ट हैं तो इसे सुबह नाश्ते के साथ भी ले सकते हैं। यह बनाने में कई तरह की सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है। आप भी अगर यह पीना पसंद करते हैं तो हमारी बताई रेसिपी फॉलो कर आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं।

mix vegetable soup recipe,healthy and tasty vegetable soup,easy mix veg soup recipe,nutritious vegetable soup recipe,homemade mix vegetable soup,tasty and healthy soup recipe,simple vegetable soup at home,wholesome mix veg soup,quick and delicious vegetable soup,vegetable soup for a healthy diet

सामग्री (Ingredients)

हरा पत्तेदार प्याज कटा – 2 टेबल स्पून
गाजर कटी – 1
बीन्स कटी – 5-6
शिमला मिर्च कटी – 1/2
पत्तागोभी कटी – 2-3 टेबल स्पून
लहसुन पुत्थी कटी – 3
मटर – 2 टेबल स्पून
स्वीट कॉर्न – 2 टेबल स्पून
मिक्स्ड हर्ब्स – 1/2 टी स्पून
चिली फ्लेक्स – 1/2 टी स्पून
काली मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
अदरक कटी – 1 इंच टुकड़ा
विनेगर – 1 टेबल स्पून
कॉर्न फ्लोर – 1 टी स्पून
तेल – 3 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार

mix vegetable soup recipe,healthy and tasty vegetable soup,easy mix veg soup recipe,nutritious vegetable soup recipe,homemade mix vegetable soup,tasty and healthy soup recipe,simple vegetable soup at home,wholesome mix veg soup,quick and delicious vegetable soup,vegetable soup for a healthy diet

विधि (Recipe)

- सबसे पहले गाजर, लहसुन पुत्थी, हरे प्याज, पत्तागोभी सहित सारी सब्जियों को एक-एक कर बारीक काट लें।
- इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करें।
- जब तेल गरम हो जाए तो उसमें कटी लहसुन पुत्थी, अदरक और पत्तेदार प्याज को डालें और सभी चीजों को 1-2 मिनट तक हल्का भून लें।
- अब इसमें बारीक कटी बीन्स, गाजर व शिमला मिर्च डालें और सभी सामग्रियों को 1 मिनट तक पकाएं।
- इसके बाद इसमें बारीक कटी पत्तागोभी, मटर के दाने और स्वीट कॉर्न डालकर लगभग 2 मिनट तक सभी चीजों को भूनें।
- इसके बाद इसमें 4 कप पानी और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- अब सूप को कड़ाही से ढककर लगभग 5 मिनट तक अच्छे से पकाएं।
- सब्जियों को तब तक पकाते हुए उबालें जब तक कि वे अच्छी तरह से नरम न हो जाएं।
- इसके बाद छोटी बाउल में 1 टी स्पून कॉर्न फ्लोर डालें और उसमें एक चौथाई कप पानी मिला दें।
- इसे ठीक से मिक्स करें और इस घोल को सूप में डालकर 3-4 मिनट तक उबालें, जब तक कि सूप गाढ़ा न हो जाए।
- अब सूप में विनेगर, मिक्स्ड हर्ब्स, चिली फ्लेक्स और काली मिर्च पाउडर मिक्स करें।
- 1 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें। तैयार है मिक्स वेजिटेबल सूप।
- इसे सर्विंग बाउल में डालें और ऊपर से हरे प्याज के पत्तों से टॉपिंग कर परोसें।

ये भी पढ़े :

# दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की लिस्ट जारी, जानें क्या है भारत की रैंकिंग

# 2 News : अमृता के जन्मदिन पर मलाइका-करीना ने ऐसे लुटाया प्यार, तृप्ति ने बॉयफ्रेंड को इस अंदाज में किया विश

# 2 News : प्रियंका-परिणीति की बहन मीरा ने बताया मैरिज प्लेस और मंथ, मन्नारा ने मुनव्वर से की माफी की मांग

# 2 News : गुरु इस फिल्म से कर रहे डेब्यू, देखें टीजर, आलिया के साथ काम कर चुके एक्टर हुए स्कैम के शिकार

# 2 News : ऋतिक ने जश्न मनाने के लिए सिगरेट पी तो पड़ गई भारी, परिणीति ने 8 वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com