सूजी की गरमागरम कचौड़ी देख टपकने लगती है लार, घर में जरूर देखिए इसे बनाकर एक बार #Recipe

By: RajeshM Sun, 28 Jan 2024 4:06:53

सूजी की गरमागरम कचौड़ी देख टपकने लगती है लार, घर में जरूर देखिए इसे बनाकर एक बार #Recipe

कचौड़ी हमारे देश की लोकप्रिय चटपटी डिश है। स्ट्रीट फूड के रूप में तो यह जबरदस्त हिट है। कड़ाही से निकलती गरमागरम कचौड़ियों को देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाए। लोग अक्सर इनका लुत्फ उठाते हैं। इसके लिए किसी अवसर विशेष की जरूरत नहीं होती। आम तौर पर कचौड़ियां मैदे के आटे से तैयार की जाती हैं, लेकिन सूजी (रवा) से बनाई गई कचौड़ियां भी मजेदार लगती हैं। ये काफी टेस्टी होती हैं। बच्चे हो या बड़े सबको इसका स्वाद पसंद आता है। आलू की स्टफिंग से बनी सूजी की कचौड़ियों के क्या कहने। अगर आप कुछ नया ट्राई करने की सोच रहे हैं तो यह बेहतरीन विकल्प है।

suji kachori recipe,delicious suji kachori,suji kachori preparation,how to make suji kachori,suji kachori ingredients,crispy suji kachori,suji kachori step-by-step,tasty suji kachori at home,suji kachori filling recipe,easy suji kachori,suji kachori for beginners,suji kachori stuffing,quick suji kachori,best suji kachori recipe,suji kachori with delicious taste,homemade suji kachori,suji kachori snack,indian suji kachori,suji kachori street food style,suji kachori flavors

सामग्री (Ingredients)

सूजी (रवा) – 1 कप
आलू उबले – 2-3
हरी मिर्च कटी – 1 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 2 टेबल स्पून
अदरक पेस्ट – 1/2 टी स्पून
अजवायन – 1/4 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
हल्दी – 1/4 टी स्पून
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
अमचूर – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
सौंफ – 1/2 टी स्पून
धनिया बीज कुटे हुए – 1/2 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार

suji kachori recipe,delicious suji kachori,suji kachori preparation,how to make suji kachori,suji kachori ingredients,crispy suji kachori,suji kachori step-by-step,tasty suji kachori at home,suji kachori filling recipe,easy suji kachori,suji kachori for beginners,suji kachori stuffing,quick suji kachori,best suji kachori recipe,suji kachori with delicious taste,homemade suji kachori,suji kachori snack,indian suji kachori,suji kachori street food style,suji kachori flavors

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम करें।
- तेल गरम होने के बाद उसमें जीरा, धनिया बीज, सौंफ डालकर कुछ देर तक भूनें।
- इसके बाद मसालों में कटी हरी मिर्च और अदरक पेस्ट डालकर मिलाएं और चलाते हुए सॉटकरें।
- कुछ सैकंड तक भूनने के बाद कड़ाही में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर और एक चुटकी हींग मिला दें।
- जब मसालों में से खुशबू आने लगे तो उबले आलू लेकर उन्हें मैश करें और कड़ाही में डालकर मसालों के साथ मिक्स कर दें।
- इसके बाद स्टफिंग में नमक मिला दें। आखिर में हरी धनिया पत्ती मिक्स करें और गैस बंद कर आलू स्टफिंग को एक बाउल में निकाल लें।
- अब एक बर्तन में 2 कप पानी डालें और उसमें अजवायन, 1 चम्मच तेल और चुटकीभर नमक मिला दें।
- जब पानी उबलना शुरू हो जाए तो गैस की फ्लेम धीमी कर दें और उसमें सूजी धीरे-धीरे करते हुए पानी में डालते जाएं और चम्मच की मदद से चलाते जाएं।
- अब बर्तन को ढक दें और धीमी आंच पर ही सूजी को 3-4 मिनट तक उबलने दें।
- इसके बाद पकी हुई सूजी को एक बड़ी बाउल में ट्रांसफर करें और उसे ठंडा होने दें।
- जब सूजी ठंडी हो जाए तो उसे हाथों से मसलते हुए नरम और स्मूद आटा गूथ लें।
- आटा तैयार होने के बाद एक गेंद के आकार का आटा निकालें और उसे चपटा कर किनारों से दबाते हुए कटोरी का आकार दें।
- अब इसके बीच में आलू की स्टफिंग फिल करें और फिर सभी तरफ से बंद कर दें।
- अब धीरे-धीरे दबाते हुए गेंद बनाएं और फिर हथेलियों के बीच रखकर थोड़ा सा चपटा कर लें।
- इसी तरह सारी कचौड़ियां बना लें। कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और उनमें सूजी कचौड़ियों को डालकर सुनहरी होने तक डीप फ्राई करें।

ये भी पढ़े :

# केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का सुरक्षा घेरा बढ़ाया, गृह मंत्रालय ने दी जेड प्लस सुरक्षा

# One Nation, One Election Commission के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद ने की पूर्व न्यायाधीशों व बार काउंसिल के अध्यक्ष से मुलाकात

# बरेली: एक ही परिवार के पाँच लोग जिंदा जले, शार्ट सर्किट के साथ ही हत्या की आशंका

# इस्तीफा देने से पहले विधायकों की बैठक के दौरान नीतीश के पास आया PM मोदी का फोन, उसके बाद पहुँचे राजभवन

# ठीक नहीं थी महागठबंधन की स्थिति, काम नहीं होने से हो रही थी तकलीफ: नीतीश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com