सूजी का ढोकला : ब्रेकफास्ट या स्नैक्स के लिए है शानदार विकल्प, हल्का होने से पाचन में आसान #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 21 June 2024 4:11:31

सूजी का ढोकला : ब्रेकफास्ट या स्नैक्स के लिए है शानदार विकल्प, हल्का होने से पाचन में आसान #Recipe

अक्सर देखने में आता है कि ढोकला के बारे में सुनते ही लोगों का इसे खाने के लिए मन मचलने लगता है। ढोकला का स्वाद ही कुछ ऐसा है कि यह सब पर जादू चला देता है। आम तौर पर ढोकला बेसन से बनाया जाता है, लेकिन बता दें कि सूजी (रवा) का ढोकला भी किसी तरह से कम नहीं पड़ता। यह पाचन के लिहाज से भी काफी हल्का होता है यानी इससे आपके पेट को कष्ट नहीं उठाना पड़ेगा। हर कोई गुजराती स्टाइल में बनने वाले सूजी ढोकला का कायल हो जाता है। इसे ब्रेकफास्ट या स्नैक्स के तौर पर काम लिया जा सकता है। इसे बनाना बेहद आसान है और ये डिश मिनटों में तैयार हो जाती है। इसे बच्चों के टिफिन में भी रख सकते हैं। इसे हरी चटनी के साथ सर्व करें।

suji dhokla,suji dhokla light dish,suji dhokla digestive,suji dhokla ingredients,suji dhokla recipe,suji dhokla lunch box,suji dhokla breakfast,suji dhokla snacks

सामग्री (Ingredients)

सूजी (रवा) – 1 कप
दही (खट्टा) – 1 कप
बेकिंग सोडा – 1 टी स्पून
तेल जरूरत के मुताबिक
पानी – एक तिहाई कप
नमक – स्वादानुसार

तड़के के लिए

राई – 1/2 टी स्पून
तिल – 1/2 टी स्पून
जीरा – 1/2 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 1
कढ़ी पत्ते – 8-10
हरा धनिया कटा – 1 टेबल स्पून
तेल – 1 टेबल स्पून

suji dhokla,suji dhokla light dish,suji dhokla digestive,suji dhokla ingredients,suji dhokla recipe,suji dhokla lunch box,suji dhokla breakfast,suji dhokla snacks

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक कटोरे में सूजी डालें। इसमें एक कप दही और एक तिहाई पानी डालकर मिक्स करें।
- इसके बाद नमक डालकर अच्छे से फेंटें। मिश्रण को इतना फेंटना है कि घोल में कोई गांठ न रह जाए।
- इसके बाद घोल को ढककर 20 मिनट के लिए अलग रख दें, जिससे अच्छी तरह से सैट हो जाए।
- तय समय के बाद घोल को लें और उसमें बेकिंग सोडा लाकर अच्छी तरह से घोलें।
- फिर एक थाली लें और उसके तले को तेल डालकर चिकना कर लें। तैयार घोल को थाली की आधा इंच ऊंचाई तक डालें।
- अब ढोकला बनाने का बर्तन लें और उसमें 1-2 ग्लास पानी डालें। इसके बाद बर्तन में स्टैंड रखें और उसके ऊपर घोल वाली थाली रख दें।
- अब बर्तन को ढककर हाई फ्लेम पर ढोकला भाप की मदद से पकाएं। ढोकला 10-15 मिनट में पककर तैयार हो जाएगा।
- 10 मिनट बाद ढोकला में चाकू डालकर देखें। अगर चाकू चिपके नहीं तो ढोकला 5 मिनट तक और भाप में पकाएं।
- इसके बाद गैस बंद कर दें और ढोकले की थाली बर्तन से निकाल लें। ढोकला ठंडा होने के बाद उसके चौकोर टुकड़े काट लें।
- इसके बाद तड़का तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करें। एक छोटे पैन में तेल डालकर गरम करें और राई, जीरा डालकर चटकाएं।
- राई जब फूटने लगे तो तिल, हरी मिर्च और कढ़ी पत्ता डालकर कुछ सैकंड भूनें और फिर गैस बंद कर दें।
- अब तैयार तड़का कटे हुए रवा ढोकलों पर डालें और फिर हरी धनिया पत्ती से गार्निश करें। तैयार है सूजी ढोकला।

ये भी पढ़े :

# उत्तरखंड के इस शहर में बिताए अपनी छुट्टियां, प्राकृतिक सुंदरता के साथ यहाँ ले एडवेंचर का मजा, नोट कर लें आज ही

# 23 जून से 21 जुलाई तक रहेगा आषाढ़ महीना, धार्मिक और सेहत के हिसाब से है महत्वपूर्ण

# अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : इन बॉलीवुड स्टार्स ने Photo-Video शेयर कर दी बधाई, इस दिन रिलीज होगी सोनाक्षी की ‘ककुड़ा’

# कर्नाटक सरकार की स्कूलों में योग कक्षाएं शुरू करने की योजना: उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार

# UGC NET : सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम के जरिये लीक हुआ पेपर, 5000 में बिक रहे थे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com