अपने चाहने वालों को खिलाएं स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम, खाकर हो जाएंगे खुश और बन जाएगी बात #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 15 Apr 2024 4:47:56

अपने चाहने वालों को खिलाएं स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम, खाकर हो जाएंगे खुश और बन जाएगी बात #Recipe

गर्मी में आइसक्रीम खाने का अलग ही मजा है। स्वाद के मामले में तो यह शानदार चीज होती ही है, साथ ही शरीर को भी ठंडक पहुंचाती है। कह सकते हैं कि तेज गर्मी में अगर राहत पानी है तो आइसक्रीम बहुत हद तक तक आपकी मदद करेगी। वैसे तो आइसक्रीम के कई फ्लेवर होते हैं, लेकिन फिलहाल हम आपको स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम की रेसिपी से रूबरू कराना चाहते हैं। कहते हैं कि प्यार का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। ऐसे में आप जिसे भी चाहते हैं उसे कुछ अच्छा बनाकर खिलाएंगे तो बात बन जाएगी। तो फिर इस बार स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम जरूर ट्राई करें। यह आपकी बात बना देगी। कोई भी इसके स्वाद में डूबकर रह जाता है।

strawberry ice cream,summer strawberry ice cream,cold strawberry ice cream,tasty strawberry ice cream,homemade strawberry ice cream,refreshing strawberry ice cream recipe,creamy strawberry ice cream ingredients,easy strawberry ice cream at home,indulgent strawberry ice cream treat,strawberry ice cream dessert

सामग्री (Ingredients)

स्ट्रॉबेरी कटी हुई – 1 कप
चीनी बूरा – 1/2 कप
फ्रेश क्रीम – 3/4 कप
ठंडा दूध – 1 कप
नींबू रस – 1/2 टी स्पून

strawberry ice cream,summer strawberry ice cream,cold strawberry ice cream,tasty strawberry ice cream,homemade strawberry ice cream,refreshing strawberry ice cream recipe,creamy strawberry ice cream ingredients,easy strawberry ice cream at home,indulgent strawberry ice cream treat,strawberry ice cream dessert

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें कटी हुई स्ट्रॉबेरी को डालकर ऊपर से चीनी का बूरा डाल दें।- इसके बाद इन दोनों आइटम्स को अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण को कम से कम 5-6 घंटे के लिए फ्रीजर में किसी एयरटाइट कंटेनर में रख दें।
- तय समय के बाद मिश्रण को फ्रीजर में से निकालें और तत्काल मिक्सर की सहायता से गाढ़ा होने तक पीस लें।
- अब पिसे हुए इस पेस्ट को एक बाउल में अलग निकाल लें और उसे ग्राइंड कर लें।
- इसके बाद एक बार फिर मिश्रण को एयरटाइट कंटेनर में फ्रीजर में ढककर रख दें।
- इसे कम से कम 5-6 घंटे के लिए रखना होगा जिससे ये मिश्रण आइसक्रीम की तरह जम जाए।
- तय समय के बाद चेक कर लें कि आइसक्रीम ठीक से जमी या नहीं। अगर थोड़ी कसर हो तो कुछ वक्त तक और फ्रीजर में आइसक्रीम रख दें।
- आइसक्रीम जमने के बाद इसे स्कूप कर सर्व करें। इसे टूटी-फ्रूटी से गार्निश कर सर्व किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# मखाना खिचड़ी : होती है पोषक तत्वों से भरपूर, पाचन कर देगी दुरुस्त, स्वाद में भी है लाजवाब #Recipe

# रविवार को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने की इतनी कमाई, अजय की ‘मैदान’ नहीं मार पा रही मैदान, ‘क्रू’ की हालत भी देखें

# इरफान पठान ने उठाए हार्दिक की कप्तानी पर सवाल, कहा उन्हें अपने गेंदबाजों पर भरोसा करना होगा

# ‘चमकीला’ के लिए मिल रही तारीफ से परिणीति के नहीं रुक रहे आंसू, प्रियंका और राजकुमार राव भी हुए मुरीद

# काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच भक्ति में डूबे नजर आए कृति-रणवीर, कही दिल छू लेने वाली बातें, फोटो-वीडियो वायरल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com