मिनटों में तैयार होगी संडे आइस्क्रीम, डेज़र्ट के तौर पर लें इसका स्वाद #Recipe
By: Ankur Fri, 13 Aug 2021 08:56:13
लंच या डिनर के बाद डेज़र्ट खाना सभी को पसंद होता हैं और डेज़र्ट में आइस्क्रीम हो तो क्या कहनें। ऐसे में आज हम आपके लिए मिनटों में तैयार होने वाली संडे आइस्क्रीम बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद सभी को पसंद आएगा। गर्मियों के इन दिनों में यह बेस्ट डेज़र्ट साबित होगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 10-12 स्ट्रॉबेरीज़
- आधा कप बादाम (कटे हुए)
- 700 मिली वेनीला आइस्क्रीम
- थोड़ी-सी चॉकलेट (कद्दूकस की हुई)
बनाने की विधि
- मिक्सर में स्ट्रॉबेरीज़ और आधा कप पानी डालकर प्यूरी बना लें।
- ग्लास में पहले स्ट्रॉबेरी प्यूरी, वेनीला आइस्क्रीम और चॉकलेट डालें।
- ऊपर से बादाम बुरककर ठंडा-ठंडा सर्व करें।
वेनीला आइस्क्रीम बनाने की विधि
- बाउल में 2 कप हैवी व्हीपिंग क्रीम डालकर हैंड ब्लेंडर से स्मूद होने तक ब्लेंड करें।
- 3/4 कप कंडेंस्ड मिल्क और 2 टीस्पून वेनीला एसेंस डालकर दोबारा हैंड ब्लेंडर से क्रीमी होने तक ब्लेंड करें।
- मिश्रण को एल्युमिनियम कंटेनर में डालकर फ्रीज़र में 6 घंटे तक सेमी सेट होने के लिए रखें।
- फ्रीज़र से निकालकर दोबारा ब्लेंड करें।
- फिर कंटेनर में डालकर 10 घंटे तक सेट होने के लिए रखें।
ये भी पढ़े :
# स्पेशल में बनाए पनीर पुलाव, जायका सभी को आएगा पसंद #Recipe