व्रत के दौरान फलाहार में लें साबूदाना वड़ा का बेहतरीन स्वाद, बनाना बहुत आसान #Recipe
By: Ankur Thu, 29 July 2021 09:00:38
सावन का महीना जारी हैं जो आध्यात्मिक रूप से बहुत महत्व रखता हैं और इस महीने में कई लोग व्रत-उपवास करते हैं। व्रत के दौरान फलाहार में कई चीजें बनाई जाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए साबूदाना वड़ा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो अपने बेहतरीन स्वाद से सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
साबूदाना - 1 कप
उबले आलू - 4
मूंगफली - 1/2 कप (दरदरी कुटी हुई)
हरा धनिया - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा)
काली मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच (दरदरी कुटी)
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी)
घी - 4 टेबल स्पून
सेंधा नमक - स्वादानुसार
बनाने की विधि
- साबूदाना वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने को धोकर साफ करने के बाद करीब डेढ़ कप साफ पानी में भिगोकर 2 घंटे के लिए फूलने के लिए रख दें। 2 घंटे बाद साबूदाने से एक्स्ट्रा पानी निकालकर फेंक दें।
- इसके बाद आलू को छीलकर साबूदाने के साथ डालकर अच्छे से मसल लें और इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर हरी मिर्च और मूंगफली दरदरी कुटी हुई डाल लें। इन सभी को अच्छे से मिला लें। लीजिए तैयार हो चुका है साबूदाना वडा बनाने के लिए आपका मिश्रण।
- हथेली को थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लीजिए और वडा का मिक्सचर लेकर गोलाकार बनाएं और फिर हथेली से थोड़ा बदकार चपटा आकार दें। इन वड़ों को एक थाली में दूर तक रखते जाएं।
- चपटे तले वाली कढ़ाई में घी आंच पर चढ़ाएं। थोड़ी देर बाद वड़ों को एक-एक करके इसमें 4 से 5 मिनट तक सेंक लें। दोनों तेरफ गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक लें। लीजिए तैयार है आपका साबूदान वडा।
ये भी पढ़े :
# मूंग दाल-पनीर चिल्ला के साथ करें सुबह की शुरुआत, स्वाद के साथ सेहत भी #Recipe
# इच्छित मनोकामना के अनुसार चढाएं शिवलिंग पर फूल, बनेंगे सभी काम
# सावन के महीने घर में इन बदलावों से पाए शिव का आशीर्वाद, घर में आएगी खुशियां
# अनलॉक-6: झारखंड में खत्म होगा वीकेंड लॉकडाउन, स्कूल व कोचिंग सेंटर खुलने की उम्मीद