डेज़र्ट के तौर पर लें फ्राइड आइस्क्रीम के बेहतरीन स्वाद का मजा #Recipe

By: Ankur Wed, 07 July 2021 09:10:29

डेज़र्ट के तौर पर लें फ्राइड आइस्क्रीम के बेहतरीन स्वाद का मजा #Recipe

जब भी कभी खाने के बाद डेज़र्ट की बात की जाती हैं तो सभी के मुंह पर आइस्क्रीम का नाम जरूर आता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए फ्राइड आइस्क्रीम बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका बेहतरीन स्वाद आपका दिन बना देगा। इसे बनाना बहुत आसान हैं और ज्यादा समय भी नहीं लगता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 5 स्कूप वेनीला आइस्क्रीम (फ्रीज़र में रखी हुई एकदम चिल्ड)
- सवा कप मैदा
- डेढ़ कप पानी
- तलने के लिए तेल
- थोड़ा-सा कॉर्नफ्लेक्स का चूरा (कोटिंग के लिए)

fried ice cream recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

- मैदे और पानी को मिलाकर घोल बनाएं और अलग रख दें।
- एक स्कूप चिल्ड आइस्कीम को मैदे के घोल में डुबोकर कॉर्नफ्लेक्स के चूरे में लपेट लें।
- फिर दोबारा फ्रीज़र में 20-25 मिनट तक सेट होने के लिए रखें।
- कड़ाही में तेल गरम करके चिल्ड आइस्क्रीम को 30 सेकंड तक तलकर तुरंत निकाल लें।

नोट

- कॉर्नफ्लेक्स में लपेटी हुई आइस्क्रीम एकदम चिल्ड होनी चाहिए।
- कड़ाही में जब तेल तेज़ गरम हो जाए, तभी फ्रीज़र से आइस्क्रीम बाहर निकालें, वरना आइस्क्रीम पिघल जाएगी।
- एक बार में केवल एक ही आइस्क्रीम तलें।

ये भी पढ़े :

# रात की बची रोटी को फेंकने की बजाय बनाए Roti Pizza #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com