नॉनवेज बना रहे हैं तो इस बार घर पर बनाए चिकन बुखारा, हर बार इसे ही खाने का करेगा मन #Recipe

By: Ankur Wed, 14 July 2021 08:33:45

नॉनवेज बना रहे हैं तो इस बार घर पर बनाए चिकन बुखारा, हर बार इसे ही खाने का करेगा मन #Recipe

घर पर जब भी नॉनवेज बनाया जाता हैं तो सबसे ज्यादा चिकन करी का स्वाद लिया जाता हैं। लेकिन इस बार हम आपके लिए चिकन बुखारा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो कुछ हटकर स्वाद देगा। इसका जायका आपको इतना पसंद आएगा कि हर बार इसे ही खाने का मन करेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 750 ग्राम चिकन
- 1/2 कप हंग कर्ड
- 1 कप प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1 कप टमाटर प्यूरी
- 1 टेबल स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1 टेबल स्पून बादाम और काजू का पेस्ट
- 7-8 सूखे आलूबुखारे
- 1 कप तेल
- 1 टेबल स्पून तंदूरी मसाला
- 1 टेबल स्पून कॉर्नफ्लार
- 1 टी स्पून काली मिर्च
- 1/2 टी स्पून हल्दी
- 1/2 टी स्पून गरम मसाला
- 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 टी स्पून कश्मीरी मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- पानी आवश्यकतानुसार

chicken bukhara recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की वि​धि

- एक कटोरी में चिकन को अदरक-लहसुन के पेस्ट, आधे दही, तंदूरी मसाला, नमक और कॉर्नफ्लार के साथ मैरीनेट करें।
- इसे कम से कम 2 घंटे के लिए सेट होने दें।
- दूसरी तरफ एक पैन में तेल गरम करें और उसमें कटे हुए प्याज डालें और भूनें।
- इसके 2 मिनट बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और कच्ची महक जाने तक पकाएं।
- अब इसमें नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, कश्मीरी मिर्च पाउडर, काली मिर्च डालें और पकने दें।
- थोड़ी देर बाद इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और इसे तब तक पकने दें जब तक कि तेल सतह पर न चिपक जाए।
- अब अपना बचा हुआ दही, बादाम-काजू का पेस्ट और आलू बुखारा डालें।
- इसे अच्छे से पकने दें, तब तक दूसरे पैन में चिकन को मध्यम आंच में फ्राई कर लें।
- अब तला हुआ चिकन और 1 कप पानी इस ग्रेवी में डालें।
- इसे ढक कर 10 मिनट तक पकने दें।
- आखिर में इसमें कसूरी मेथी और गरम मसाला एड करें।
- 2 मिनट तक पकाएं और रोटी, चावल या पाराठे के साथ गर्मागर्म परोसें।

ये भी पढ़े :

# घर पर ही बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल वेजिटेबल मंचूरियन, बच्चे भी करने लगेंगे तारीफ #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com