नाश्ते में सोया उपमा भर देगा इतना पेट कि आसानी से कट जाएगा लंच तक का समय #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 07 Apr 2024 4:09:41

नाश्ते में सोया उपमा भर देगा इतना पेट कि आसानी से कट जाएगा लंच तक का समय #Recipe

घर में जब भी खाने की कोई चीज बनाई जाती है तो उसमें स्वाद और सेहत दोनों का बराबर ध्यान रखने की कोशिश की जाती है। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही रेसिपी बताने जा रहे हैं जो इन मापदंडों पर खरी उतरती है। हम बात कर रहे हैं सोया उपमा की। फाइबर और प्रोटीन से भरपूर यह डिश नाश्ते में चार चांद लगा देगी। जानकारों के मुताबिक दिल को तंदुरुस्त रखने में सोया काफी मददगार हो सकता है। इस डिश की खासियत है कि इसे खाने के बाद देर तक पेट भरा हुआ लगता है। यानी आप ब्रेकफास्ट और लंच के बीच का समय आसानी से काट सकते हैं। इसे बनाना भी बहुत आसान है और ज्यादा वक्त नहीं लगता। इसकी रेसिपी में सोयाबीन पाउडर के साथ अन्य मसालों का भी प्रयोग किया जाता है।

soya upma,soya upma breakfast,soya upma spicy dish,soya upma tasty,soya upma healthy,soya upma ingredients,soya upma recipe,soya upma protein

सामग्री (Ingredients)

सोयाबीन पाउडर – 1 कप
प्याज कटा – 1/2 कप
पत्तागोभी कटी – 1/2 कप
गाजर कद्दूकस – 1/2 कप
उड़द दाल – 1 टी स्पून
हरी मिर्च – 1-2
धनिया पत्ती – 2 टेबल स्पून
नींबू – 1
हींग – 1 चुटकी
अदरक कद्दूकस – 1/4 टी स्पून
तेल – 2 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

soya upma,soya upma breakfast,soya upma spicy dish,soya upma tasty,soya upma healthy,soya upma ingredients,soya upma recipe,soya upma protein

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में गरम पानी लें और उसमें सोयाबीन पाउडर डालकर 15 मिनट के लिए अलग रख दें।
- इस बीच प्याज, पत्तागोभी, गाजर को काट लें। तय समय के बाद सोया को निचोड़कर निकाल लें और पानी फेंक दें।
- अब एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करें। तेल गरम हो जाने के बाद उसमें जीरा और हींग डाल दें।
- जब जीरा तड़कने लगे तो उसमें उड़द दाल डालें और सुनहरा होने तक भून लें।
- अब इस मिश्रण को कुछ देर तक चलाते हुए पकाने के बाद इसमें नमक और धनिया पत्ती डालकर 5 मिनट तक और पकने दें।
- जब सोया उपमा में से भीनी-भीनी खुशबू आने लगे तो आखिर में इसमें नींबू निचोड़कर मिला दें और गैस बंद कर दें।
- तैयार है सोया उपमा। इसके ऊपर हरी धनिया पत्ती और नींबू के टुकड़े रखकर सजाएं और सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# IPL 2024: अंकतालिका में पहली पायदान पर आई राजस्थान रॉयल्स, 10वें स्थान पर मुम्बई इंडियंस

# राहुल गांधी का एक और वादा, जाति जनगणना के बाद सम्पत्ति के बंटवारे का सर्वे

# कश्मीर की 3 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी PDP, जम्मू में कांग्रेस का समर्थन करेंगे: महबूबा मुफ्ती

# गर्मियों में मिलने वाला यह छोटा सा फल है इम्युनिटी का बूस्टर डोज, कोलेस्ट्रॉल को करे कम और हार्ट को रखें हेल्दी

# ऐतिहासिक खंडहरों का लेना है मजा तो पहुंचे थार रेगिस्तान के इस शहर, देखने को मिलेंगे आकर्षक जैन मंदिर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com