सूजी वेज टिक्का : सुबह की शुरुआत करें इस शानदार डिश के साथ, पूरा दिन छाया रहेगा खुमार #Recipe
By: Rajesh Mathur Wed, 22 May 2024 4:08:11
नाश्ते में अगर गरमागरम कुछ चटपटी चीज मिल जाए तो मजा ही कुछ अलग होता है। रसोई में कई खाद्य पदार्थ ऐसे होते हैं जिनसे कई वैरायटी तैयार की जा सकती है। सूजी यानी रवा एक ऐसा फूड मैटेरियल है जिसका हलवा काफी लोकप्रिय है। क्या आप जानते हैं कि इससे सिर्फ हलवा ही नही बल्कि कई तरह की ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर रेसिपी तैयार की जा सकती है। अगर आप सुबह की शुरुआत कुछ नई डिश के साथ करना चाहते हैं तो सूजी वेज टिक्का बेहतरीन ऑप्शन है। यह स्वादिष्ट होने के साथ सेहतमंद भी होती है। अब आप अगर यह सोच रहे हैं कि इसे कैसे बनाएं तो हमारी विधि आपके लिए पूरी तरह से मददगार साबित होगी।
सामग्री (Ingredients)
1 कप रवा (सूजी)
1/4 कप बेसन
2 से 1/2 कप पानी
1/2 कप दही
1 छोटी गाजर
1 छोटी शिमला मिर्च
1 छोटा प्याज कटा हुआ
1 कटी हुई हरी मिर्च
1 छोटा चम्मच जीरा
1 चुटकी हींग
स्वादानुसार नमक
1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च
1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
स्वादानुसार लाल मिर्च
जरूरत के अनुसार रिफाइंड तेल
विधि (Recipe)
- सबसे पहले एक कड़ाही में पानी उबाल लें। फिर इसमें सूजी डालकर चलाते हुए उसे पकाएं।
- रवा पकने के बाद इसमें अपने स्वाद के अनुसार नमक, जीरा और लाल मिर्च डालकर बराबर से मिलाएं।
- पूरा मिश्रण थोड़ा पक जाए तब इसमें कटा हुआ प्याज मिलाएं और फिर इसमें टमाटर डालें।
- अब इसमें शिमला मिर्च, हरी मिर्च और पाव भाजी मसाला डालकर ठीक से मिक्स कर लें।
- अब पूरे मिश्रण को एक प्लेट में डालकर बराबर से फैला लें। अब इसे ठंडा होने दें।
- 10-15 मिनट के बाद इस मिश्रण को पीस में काट लें।
- फिर एक पैन में तेल डालें और हल्की आंच में गरम करें।
- अब मिश्रण के पीस इसमें तल लें। इन टिक्कों को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेक लें।
- तैयार है सूजी टिक्के। इन्हें गरमागरम सर्व कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# 2 News : मनोज ने इनके साथ इसलिए नहीं किया लंबे समय तक काम, शाहरुख ने इसलिए मांगी माफी, वीडियो वायरल
# सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को लगा बड़ा झटका, नाराज हुए जज, अन्तरिम जमानत याचिका खारिज
# RCB Vs RR: एक और टीम आज होगी बाहर, कौन जीतेगा बाजी, सामने होगी घायल SRH