सूजी के गुलाब जामुन से सबकी तबीयत हो जाती है खुश, मीठे के शौकीनों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 27 July 2024 4:58:59

सूजी के गुलाब जामुन से सबकी तबीयत हो जाती है खुश, मीठे के शौकीनों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले #Recipe

अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं तो आपको हमेशा लगता रहेगा कि कुछ बढ़िया सी चीज मिल जाए जिससे मूड अच्छा हो जाए। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही रेसिपी लेकर आएं है जो आपके इस उद्देश्य को पूरा कर देगी। हम बात कर रहे हैं सूजी के गुलाब जामुन की। इसका स्वाद बाजार जैसे गुलाब जामुन की जैसे ही लगता है। वैसे तो यह स्वीट डिश किसी खास अवसर या त्योहार के लिए शानदार ऑप्शन है, लेकिन आप आम दिनों में भी इसका मजा ले सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है और समय भी ज्यादा नहीं लगता। हमारा मानना है कि गुलाब जामुन खाकर सबकी तबीयत मस्त हो जाएगी।

sooji ke gulab jamun,sooji ke gulab jamun sweet dish,sooji ke gulab jamun tasty,sooji ke gulab jamun delicious,sooji ke gulab jamun ingredients,sooji ke gulab jamun recipe,sooji ke gulab jamun festival,sooji ke gulab jamun children

सामग्री (Ingredients)

घी - 1 चम्मच
दूध - 2 कप
सूजी - 1 कप
बेकिंग पाउडर - 1/8 छोटी चम्मच
इलायची पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच

चाशनी के लिए

चीनी - 2 कप
छोटी इलायची - 4 कुटी हुई
नींबू - 1/2 छोटी चम्मच
फ्राई करने के लिए घी

sooji ke gulab jamun,sooji ke gulab jamun sweet dish,sooji ke gulab jamun tasty,sooji ke gulab jamun delicious,sooji ke gulab jamun ingredients,sooji ke gulab jamun recipe,sooji ke gulab jamun festival,sooji ke gulab jamun children

विधि (Recipe)

- पेन में 1 चम्मच घी लेकर पिघला लें। अब इसमें 2 कप फुल क्रीम दूध डालें और चलाते हुए उबाल लें।
- दूध में उबाल आने पर गैस कम कर दें और सूजी को दूध में चलाते हुए मिलाते जाएं।
- अब इसे डो बनने तक पकाएं और गैस बंद करके किसी बाउल में निकाल लें।
- इसे आप करीब 10 मिनट तक ढककर रख दें। इतनी देर में चाशनी तैयार कर लें।
- इसके लिए पैन में 2 कप चीनी और 2 कप पानी मिक्स करें। इसे घुलने तक पकाएं और बाद में इलायची डाल दें।
- अब सूजी के डो को मैश कर लें और उसे सेट कर लें। इसमें इलायची पाउडर और चम्मच बेकिंग पाउडर डालकर मिक्स कर लें।
- अब हाथ पर थोड़ा घी लगाते हुए रसगुल्ला शेप में गोल बनाकर तैयार कर लें।
- पूरे आटे से इसी तरह लोई तैयार कर लें। आप इसे घी में डालकर सेक लें। इस दौरान गैस की फ्लेम लो-मीडियम होनी चाहिए।
- तैयार किए गए गुलाब जामुन को चाशनी में डालते जाएं। गुलाब जामुन को करीब 2 घंटे चाशनी में ही पड़े रहने दें।
- जब चाशनी अंदर तक चली जाए तो इन्हें निकालकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# पापड़ की सब्जी : यह राजस्थानी डिश है लाजवाब, इसके आगे दूसरी सब्जियों का जायका फीका #Recipe

# डोडा जिले की पुलिस ने जारी किए 3 आतंकियों के स्केच, 5 लाख का इनाम, कूपवाडा में मुठभेड़, 4 जवान घायल, 1 शहीद

# Paris Olympic 2024: उद्घाटन समारोह में हुई ऐसी गलती भड़क गया दक्षिण कोरिया, कहा आगे से ध्यान रखना

# 2 News : आदित्य की इस फिल्म में रणवीर के साथ है इन सितारों की फौज, BB OTT 3 से बाहर हुए ये 2 कंटेस्टेंट

# 2 News : ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज डेट पर आई यह अपडेट, फाल्गुनी ने बताया क्यों नहीं की अब तक शादी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com