सूजी का चीला का स्वाद होता है कमाल, नाश्ते के रूप में एक बार इस डिश पर भरोसा करके देखें #Recipe
By: Rajesh Mathur Tue, 26 Dec 2023 3:52:43
सूजी से कई प्रकार की फूड डिश बनती है। कह सकते हैं कि यह रसोई का अहम हिस्सा है। सूजी की मीठी और नमकीन दोनों डिश तैयार की जा सकती है। मीठे में इसका हलवा बेहद लोकप्रिय है। चटपटे स्वाद के मामले में सूजी का चीला बेमिसाल है। इसे खाकर आपको मजा आ जाएगा। नाश्ते में कुछ नया ट्राई करने की इच्छा हो तो इसे आजमाया जा सकता है। आम तौर पर लोग बेसन का चीला तो खाते रहते हैं, लेकिन इस दफा घर पर सूजी का चीला तैयार करें और जान लें कि यह भी किसी से कम नहीं है। यह बेहद आसान रेसिपी है। इसके लिए दही के साथ कुछ सब्जियों की भी जरूरत पड़ेगी। टोमेटो सॉस या धनिया पत्ती की चटनी के साथ इसका लुत्फ उठाएं।
सामग्री (Ingredients)
सूजी (रवा) - 1 कप
प्याज - 1
टमाटर - 1
गाजर - 1
शिमला मिर्च - 1
दही - आधा कप
हरी मिर्च - 1-2
लहसुन-अदरक का पेस्ट - 1 चम्मच
धनिया पत्ती - बारीक कटी हुई
नमक - स्वादानुसार
तेल - जरूरत के अनुसार
लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच
पानी - आवश्यकतानुसार
विधि (Recipe)
- सबसे पहले सभी सब्जियों जैसे प्याज, टमाटर, गाजर, शिमला मिर्च, धनिया पत्ती, हरी मिर्च आदि को बारीक काट लें।
- अब एक बाउल में सूजी डालें। इसमें दही डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। सूजी का घोल ना तो बहुत गाढ़ा हो और ना ही बहुत पतला।
- उसी हिसाब से आप इसमें दही और पानी डालें। अब सभी कटी हुई सब्जियों को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- घोल गाढ़ा हो जाए तो थोड़ा पानी और डाल सकते हैं। इसमें लाल मिर्च पाउडर, नमक, अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल दें और चलाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इससे चीला सॉफ्ट बनेगा। अब एक पैन को गैस पर रखें, इसमें तेल डालें।
- तेल गरम हो जाए तो इस पर सूजी का घोल डालकर अच्छी तरह से फैला दें। दोनों तरफ पलटते हुए सेकें।
- इसे प्लेट में निकाल लें। इसी तरह सभी को सेक लें। तैयार है सूजी का टेस्टी चीला।
ये भी पढ़े :
# 38 रन के छोटे से स्कोर से डेविड वॉर्नर ने रचा अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास
# छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बरामद किया 5 किलो विस्फोटक, टला बड़ा नक्सली हमला
# लेह-लद्दाख में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत या सम्पत्ति के नुकसान की सूचना नहीं