सिर्फ व्रत-त्योहार के लिए नहीं है सिंघाड़े के आटे का हलवा, आम दिनों में भी लें इसका लुत्फ #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 28 Feb 2024 4:44:49

सिर्फ व्रत-त्योहार के लिए नहीं है सिंघाड़े के आटे का हलवा, आम दिनों में भी लें इसका लुत्फ #Recipe

हलवा भारत की पारम्परिक मिठाई है, जो खूब पसंद की जाती है। हलवा चाहे जिस चीज का हो एक अलग स्वाद के कारण पहचान बना लेता है। आज हम बात कर रहे हैं सिंघाड़े के आटे के हलवे की। वैसे तो ज्यादातर लोग इसे त्योहार पर या व्रत के दौरान बनाते हैं, लेकिन आम दिनों में भी इसका मजा लिया जा सकता है। इस बार आप सिंघाड़े के आटे का हलवा ट्राई कर सकते हैं। यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। इसे बनाने के लिए बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं पड़ती। किसी दिन मीठा खाने की इच्छा कर रही हो तो घर में आसानी से तैयार होने वाली इस रेसिपी पर भी भरोसा जताया जा सकता है।

singhare ke atte ka halwa,vrat special halwa recipe,navratri halwa recipe,gluten-free halwa recipe,indian sweet recipe,fasting halwa recipe,easy halwa recipe,singhara flour halwa,delicious dessert recipe,navratri vrat recipe,traditional indian dessert,quick halwa recipe,tasty singhara halwa,healthy sweet recipe,navratri special recipe

सामग्री (Ingredients)

1 कप सिंघाड़े का आटा
1 कप चीनी
4 1/2 कप पानी
6 टेबल स्पून घी
1/2 टी स्पून इलायची पाउडर
1 टेबल स्पून कटे हुए बादाम

singhare ke atte ka halwa,vrat special halwa recipe,navratri halwa recipe,gluten-free halwa recipe,indian sweet recipe,fasting halwa recipe,easy halwa recipe,singhara flour halwa,delicious dessert recipe,navratri vrat recipe,traditional indian dessert,quick halwa recipe,tasty singhara halwa,healthy sweet recipe,navratri special recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक पैन में घी गरम करें।
- इसमें सिंघाड़े का आटा डालकर मध्यम आंच पर लगातर चलाते हुए भूनें।
- वहीं दूसरी तरफ एक पैन में पानी और चीनी को मीडियम आंच पर रख दें।
- जब आटा पूरी तरह भुन जाए तो इसमें तैयार की गई चाशनी और इलायची पाउडर डालें।
- इसमें उबाल आने दें। आंच धीमी कर दें और पानी को पूरी तरह सूखने दें।
- इस दौरान आप हलवे को लगातार चलाते रहें।
- जब घी कड़ाही के किनारों में आने लगे तो समझ लें कि हलवा पूरी तरह तैयार हो गया है।
- 5 से 7 मिनट और पकाएं। बादाम से गार्निश करके गरमागरम हलवा सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# ब्रोकली-पालक चीला : पोषक तत्वों से भरपूर यह डिश जीत लेगी आपका दिल, बनाकर जरूर देखें #Recipe

# 2 News : BMCM के गाने में अक्षय-टाइगर के साथ दिखीं सोनाक्षी, जानें-कब रिलीज होगी आमिर की ‘सितारे जमीन पर’

# 2 News : राज ने बताया शिल्पा को भुगतना पड़ा किसका खमियाजा, तलाक व प्रेग्नेंसी को लेकर नेहा ने तोड़ी चुप्पी

# 2 News : लंदन में विराट के साथ रेस्टोरेंट में दिखीं वामिका, ऋतिक ने ‘वॉर 2’ का BTS वीडियो शेयर कर इन्हें किया विश

# 2 News : दिलजीत ने शेयर किया ‘क्रू’ फिल्म का फनी BTS वीडियो, अजय की इस फिल्म की रिलीज डेट टली

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com