केले की बर्फी : घर पर यह खास मिठाई तैयार कर जीत लें सबका दिल, खाता ही जाएगा खाने वाला #Recipe
By: Rajesh Mathur Tue, 17 Sept 2024 4:56:51
घरों में कई तरह की मिठाइयां तैयार की जाती हैं। इनमें से कुछ ऐसी होती हैं, जो बाजार में भी मिल जाती हैं लेकिन घर की बात ही कुछ और होती है। अपनों के हाथों से बनी चीज खाने पर अलग ही सुकून देती है। हम आपको आज एक ऐसी मिठाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आपने बहुत ज्यादा नहीं सुना होगा। हम आपको बता रहे हैं केले की बर्फी की रेसिपी। इसे आप बेहद आसानी से घर पर ही झटपट तैयार कर सकते हैं। इसको मेहमानों को सर्व कर उनका दिल भी जीत सकते हैं। यह मिठाई जो एक बार खा लेगा वह इसके लिए बार-बार मिन्नतें करेगा।
सामग्री (Ingredients)
4-5 पके हुए बड़े केले
2 बड़े टेबल स्पून घी
आधा कप दूध
1 कप घिसा हुआ नारियल
1 कप चीनी
आधा कप अखरोट
1/4 टेबल स्पून इलायची पाउडर
2 टेबल स्पून (कटे हुए) बादाम और अखरोट
विधि (Recipe)
- केले की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले केले को अच्छी तरह से मैश कर लें।
- अब एक पैन में मैश केले में दूध मिलाएं और धीमी आंच पर मिश्रण को पकने के लिए रखें।
- जब मिश्रण से सारा दूध सूख जाए तो गैस बंद कर दें।
- अब एक दूसरे पैन में घी गरम करें। इसमें केले का मिश्रण डालकर उसे चलाते हुए फ्राई करें।
- मिश्रण के ब्राउन होने पर इसमें चीनी, अखरोट, कद्दूकस किया नारियल और इलायची पाउडर मिलाएं।
- अब एक प्लेट में घी लगाएं और इस प्लेट पर केले के मिश्रण को फैला दें।
- बादाम और अखरोट से सजाने के बाद इसे 2 घंटे बाद बर्फी या पसंदीदा आकार में काट लें।
ये भी पढ़े :
# भारत बनाम बांग्लादेश: इस विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम में हो सकती है वापसी, सरफराज खान हो सकते हैं बाहर
# सहजन का पराठा : वीकेंड पर बना रहे हैं कुछ अलग खाने का मन तो इसे आजमाकर जरूर देखें #Recipe
# आतिशी के दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा ने कहा, भ्रष्टाचार अभी भी बना रहेगा