मोदक के साथ गणेशजी को पसंद हैं और भी मिठाइयां, रोट प्रसाद है बेहतरीन विकल्प #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 11 Sept 2024 5:01:14

मोदक के साथ गणेशजी को पसंद हैं और भी मिठाइयां, रोट प्रसाद है बेहतरीन विकल्प #Recipe

देशवासियों पर इस समय गणेशोत्सव का रंग चढ़ा हुआ है। गणेशजी को खुश करने के लिए रोजाना भोग लगाया जा रहा है। आम तौर पर जब भी गणपति बप्पा को प्रसाद चढ़ाया जाता है तो ज्यादातर लोगों के जेहन में सिर्फ मोदक का नाम आता है। हालांकि भगवान को और भी कई चीजें चढ़ाई जाती हैं। ऐसी ही एक चीज है रोट प्रसाद जिसे गणेशोत्सव के दौरान बनाया जाता है और बप्पा को खिलाया जाता है। खास बात ये है कि इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है और इसे कोई भी बना सकता है। इस मिठाई का स्वाद बहुत अच्छा होता है, जिसका आप सब भी आनंद ले सकते हैं।

rot prasad,rot prasad sweet dish,rot prasad bhog,rot prasad prasad,rot prasad ganeshji,rot prasad shri ganesh,rot prasad ganpati bappa,rot prasad ganeshotsava

सामग्री

आटा
गुड़
नारियल कद्दूकस किया हुआ
घी
सफेद तिल
इलायची
तेल

rot prasad,rot prasad sweet dish,rot prasad bhog,rot prasad prasad,rot prasad ganeshji,rot prasad shri ganesh,rot prasad ganpati bappa,rot prasad ganeshotsava

विधि (Recipe)

- रोट प्रसाद बनाने के लिए पहले गुड़ को पिघला लें या फिर इसे तोड़कर पाउडर बना लें।
- अब आटा लें और इसमें घी डालें और अच्छी तरह से मलते हुए मिलाएं। इसके बाद इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें।
- फिर इलायची पाउडर बनाकर डालें। पानी डालें और इसे अच्छे से रोटी के आटे की तरह गूंथ कर रख लें।
- अब इस आटे की मोटी लोई बनाएं और इस दौरान हाथ में घी लगाकर रखें। इसके बाद इसे हाथ से गोल बनाएं या इसे बेल लें।
- ध्यान रखें कि रोट मोटा होता है। इसके बाद इस पर ऊपर से सफेद तिल चिपका दें।
- एक बार इस पर बेलन चला दें ताकि तेल में जाकर ये तिल निकल न आए। इसके बाद आप इसे देसी घी या फिर तेल में तल लें।
- कुछ लोग तेल से बचने के लिए इसे तवे पर पकाते हैं और नीचे उतारकर घी लगाते हैं। इतना ही नहीं, आप इसे ओवन में भी बना सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# युजवेंद्र चहल ऐतिहासिक मैच में नॉर्थेंट्स के लिए 5 विकेट लेने से खुश

# अदरक चटनी : साउथ इंडियन फूड को पसंद है इसका साथ, पक्का है खाने का जायका बढ़ना #Recipe

# ऋषभ पंत को लेकर पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया, नौटंकी से मूर्ख न बनें, बताया धोनी से ज्यादा खतरनाक

# कोलकाता बलात्कार-हत्या मामला: आंदोलनकारी डॉक्टरों ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, गतिरोध दूर करने के लिए बैठक की मांग की

# बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई GOAT, निर्देशक ने मानी अपनी हार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com