गुलाब श्रीखंड : त्योहारी सीजन में इस मिठाई को मिलती है प्राथमिकता, बप्पा को लगाएं भोग #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 05 Sept 2024 3:58:40

गुलाब श्रीखंड : त्योहारी सीजन में इस मिठाई को मिलती है प्राथमिकता, बप्पा को लगाएं भोग #Recipe

बहुत से लोग श्रीखंड को स्वीट डिश के तौर पर खूब पसंद करते हैं। श्रीखंड कई तरह से बनाया जा सकता है। आज हम आपको गुलाब श्रीखंड बनाने का तरीका बताएंगे। त्योहारी सीजन में इसे कुछ ज्यादा ही प्राथमिकता दी जाती है। आप गणेशोत्सव के दौरान बप्पा को भोग लगाने के लिए भी यह बना सकते हैं। गुलाब श्रीखंड बेहद लजीज होने के साथ ही शरीर में ठंडक बनाए रखने में मदद करता है। जो भी इस मिठाई को खाता है उसका मन खुश हो जाता है। इसे बनाने में ज्यादा जोर भी नहीं आता। इसे बनाने के लिए आप बाजार से या तो तैयार चक्का (पानी निकला दही) ला सकते हैं या घर पर ही बना सकते हैं।

rose shrikhand,rose shrikhand ganesh chaturthi,ganesh chaturthi 2024,rose shrikhand sweet dish,rose shrikhand festival,rose shrikhand ganeshji,rose shrikhand bappa,rose shrikhand ingredients,rose shrikhand recipe,rose shrikhand tasty

सामग्री (Ingredients)

गाढ़ा दही – 1 किलो
चीनी – स्वादानुसार
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
रोज सिरप – 2 टी स्पून

rose shrikhand,rose shrikhand ganesh chaturthi,ganesh chaturthi 2024,rose shrikhand sweet dish,rose shrikhand festival,rose shrikhand ganeshji,rose shrikhand bappa,rose shrikhand ingredients,rose shrikhand recipe,rose shrikhand tasty

विधि (Recipe)

- सबसे पहले दही लें और उसे एक सूती कपड़े में बांधकर 5-6 घंटे के लिए किसी ऊंची जगह पर टांग दे जिससे दही में मौजूद पानी आसानी से निकल सके।
- तय समय बाद दही की पोटली को नीचे उतारकर खोलें और उसमें बचा पानी निकला दही (चक्का) निकालकर एक बड़े मिक्सिंग बाउल में डाल दें।
- इसके बाद इस दही को हाथ से या फिर मथनी की मदद से लगभग 10-15 मिनट तक अच्छे से फेंट लें।
- ध्यान रहे कि दही को तब तक फेंटना है जब तक कि उसमें मौजूद गांठ पूरी तरह से खत्म न हो जाएं।
- इसके बाद इसमें स्वादानुसार चीनी (आधा कप) डालें और एक बार फिर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर फेंटे।
- फिर श्रीखंड में रोज सिरप डालकर अच्छे से मिलाएं। आखिर में इलायची पाउडर डालें और 7-8 मिनट तक श्रीखंड को और फेंट लें।
- इसके बाद 3-4 घंटे तक ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। गुलाब श्रीखंड तैयार हो चुका है।

ये भी पढ़े :

# 2 News : सुहाना के साथ अगस्त्य का यह वीडियो हुआ वायरल, विरोध के बाद तमन्ना ने हटाईं तस्वीरें

# स्त्री 2: वर्ल्ड वाइड 750 करोड़ रुपये की कमाई, आज पीछे छूट जाएगी शाहरुख की यह फिल्म

# रेणुकास्वामी हत्याकांड: बेंगलुरु पुलिस ने पेश की चार्जशीट, पीड़िता के DNA से मेल खाते हैं दर्शन और पवित्रा गौड़ा के कपड़ों पर मिले खून के धब्बे

# 2 News : अभिषेक-श्वेता में बराबर बंटेगी Big B की प्रॉपर्टी, इंटरव्यू हो रहा वायरल, इस एक्ट्रेस ने शेयर की खुशखबरी

# केजरीवाल ने आबकारी नीति के निजीकरण की साजिश रची, गोवा चुनाव प्रचार में AAP ने नकद भुगतान किया: CBI

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com