गुलाब की बर्फी : इस स्वीट डिश से मन हो जाएगा खुश और खिल जाएगा चेहरा, तो फिर नहीं करें देर #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 15 Mar 2025 5:41:49

गुलाब की बर्फी : इस स्वीट डिश से मन हो जाएगा खुश और खिल जाएगा चेहरा, तो फिर नहीं करें देर #Recipe

आम तौर पर जब भी किसी के मन में मीठे का ख्याल आता है, तो झट से बर्फी का नाम जुबान पर आ जाता है। यह एक ऐसी मिठाई है जिसने सालों से लोगों के दिलों में खास जगह बना रखी है। बर्फी की भी कई वैरायटी होती है। सब अपने खास स्वाद के लिए मशहूर हैं। आज हम आपको गुलाबी की बर्फी बनाना बताएंगे। यह यूनिक मिठाई सबका दिल जीतने के लिए काफी है। इसे गुलाब, खोया और ड्राई फ्रूट्स की मदद से तैयार किया जाता है। इसलिए ये टेस्टी और हेल्दी भी होती है। इसे बना आप किसी को सरप्राइज कर सकते हैं। इसको बनाना भी बहुत आसान होता है। हमारे द्वारा बताई गई विधि को अपनाकर अपनी हर मुश्किल दूर करें।

rose barfi,rose barfi sweet dish,rose barfi ingredients,rose barfi recipe,rose barfi guest,rose barfi surprise,rose barfi tasty,rose barfi healthy

सामग्री (Ingredients)

1 कप गुलाब की पंखुड़ियां
खोया (मावा)
1 कप बादाम
1 कप नारियल (कसा हुआ)
आधा कप शुगर
आधा कप पानी
1 चम्मच शुद्ध घी

rose barfi,rose barfi sweet dish,rose barfi ingredients,rose barfi recipe,rose barfi guest,rose barfi surprise,rose barfi tasty,rose barfi healthy

विधि (Recipe)

- गुलाब की बर्फी बनाने के लिए आप सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ी तोड़ लें। फिर इन पंखुडियों को थोड़ी देर पानी में भिगोकर रख दें।
- इसके बाद नारियल को गरम पानी में करीब एक से दो घंटे तक भिगोकर रख दें। फिर खोया को भी लेकर अच्छे से मैश कर लें।
- इसके बाद नारियल और गुलाब की पंखुड़ी को मिक्सर जार में डालकर दरदरा पीस लें। फिर एक कड़ाही में 100 ग्राम घी डालकर गरम करने के लिए रख दें।
- अब इसमें मेवा डालें और हल्का ब्राउन होने तक भून लें। फिर भुने मेवा को एक बर्तन में निकालकर रख दें।
- इसके बाद इलायची, नारियल, चीनी और खोया को डालकर हल्का ब्राउन कर लें। फिर 5 से 10 मिनट बाद चीनी अच्छे से मैश जाए तो इस मिक्चर को एक प्लेट में निकाल लें।
- अब आप इस मिक्चर के ऊपर बादाम रखें और बर्फी के शेप में काटकर ठंडा करें। अब आपकी गुलाब की बर्फी बनकर तैयार हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# खाली पन्नों पर जबरन साइन, पिता को फंसाने की धमकी: एक्ट्रेस रान्या राव ने ADG को लिखी चिट्ठी

# चिली इडली के शानदार स्वाद से लगेगा तबीयत मचली, फिर तो नाश्ते के लिए सूझेगा बस इसका ही नाम #Recipe

# क्लीन शेव में नजर आए सलमान खान, सिकन्दर की शूटिंग खत्म, प्रदर्शन की उल्टी गिनती शुरू

# राजस्थान : 90,000 के पार हुआ सोना, रिकॉर्ड स्तर पर पहुँची चाँदी, लाइट वेट ज्वैलरी की बढ़ी माँग

# नवी मुंबई : 15 वर्षीय लड़की से बलात्कार के आरोप में स्कूल वैन चालक गिरफ्तार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com