चावल के अप्पे : पूरे देश में लोकप्रिय है यह साउथ इंडियन डिश, हो जाती है फटाफट तैयार #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 16 Feb 2024 4:08:09

चावल के अप्पे : पूरे देश में लोकप्रिय है यह साउथ इंडियन डिश, हो जाती है फटाफट तैयार #Recipe

हमारे देश के हर कोने में साउथ इंडियन फूड पसंद किया जाता है। वैसे भी साउथ की सभी डिश लाजवाब होती है। आज हम बात कर रहे हैं अप्पे की। इसे चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। अप्पे कई चीजों के और अलग-अलग तरीके से बनाए जाते हैं। इनमें भी चावल से बने अप्पे सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। इन्हें नाश्ते या स्नैक्स के तौर पर खाया जाता है। ये पाचन के लिहाज से काफी हल्के और स्वाद से भरपूर होते हैं। ये फटाफट बनकर तैयार हो जाते हैं। इन्हें बनाना काफी आसान है। हर उम्र वर्ग के लोग इस डिश पर फिदा हो जाते हैं। चटनी या टमाटर सॉस के साथ गरमागरम चावल के अप्पों का लुत्फ उठाएं।

rice appe,rice appe south indian dish,rice appe tasty,rice appe delicious,rice appe ingredients,rice appe recipe,rice appe breakfast,rice appe snacks,chawal ke appe

सामग्री (Ingredients)

चावल का आटा – 1 कप
सूजी – 4 टी स्पून
दही – 1/2 कप
चाट मसाला – 1 टी स्पून
प्याज कटा – 1
गाजर कटी – 1
शिमला मिर्च कटी – 1
टमाटर बारीक कटा – 1
हरी मिर्च कटी – 2
हरा धनिया कटा – 2 टेबल स्पून
इनो – 1/2 टी स्पून
नींबू का रस – 1 टी स्पून
तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार

rice appe,rice appe south indian dish,rice appe tasty,rice appe delicious,rice appe ingredients,rice appe recipe,rice appe breakfast,rice appe snacks,chawal ke appe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में चावल का आटा डाल दें। उसमें 4 चम्मच सूजी मिलाएं।
- फिर दही और नमक डालकर सभी को मिक्स कर लें। इस मिश्रण को आधा घंटे के लिए अलग रख दें।
- तय समय के बाद मिश्रण को लेकर उसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और गाजर डालकर मिक्स करें।
- अच्छे से मिलाने के बाद इस मिश्रण में बारीक कटी हरी मिर्च, हरी धनिया पत्ती और चाट मसाला डालकर मिलाएं।
- अब मिश्रण में आधा चम्मच इनो और नींबू का रस डाल दें। मिश्रण को कुछ देर तक अच्छी तरह से फेंट लें।
- अप्पे के लिए बैटर तैयार हो गया है। अब अप्पे का स्टैंड लें और उसके सारे खानो में तेल लगाएं।
- इसके बाद उनमें अप्पे का बैटर डाल दें। अब स्टैंड को गैस पर रखें और धीमी आंच पर अप्पों को सिकने दें।
- अप्पों को पलट-पलटकर सुनहरा होने तक सेक लें। इसके बाद गैस बंद कर दें। तैयार है चावल के अप्पे।

ये भी पढ़े :

# किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में बोले पीएम - सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं पर कर रही काम

# ड्रग्स मामले में फंसाने की धमकी देकर पुलिस और दोस्तों ने किशोर से वसूले 5 लाख रुपये

# NCP का नाम और चुनाव चिह्न खोने पर शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की

# Kisan Andolan: किसान संघों ने आज बुलाया भारत बंद, केंद्र से बातचीत में कोई नतीजा नहीं

# पेंट फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग, 11 जिंदा जले, 4 घायल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com