कच्चे पपीते की खीर : बच्चे-बड़े सब पर चला देती है जादू, जीभ को बहुत अच्छा लगता है इसका साथ #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 27 Jan 2025 5:18:35

कच्चे पपीते की खीर : बच्चे-बड़े सब पर चला देती है जादू, जीभ को बहुत अच्छा लगता है इसका साथ #Recipe

कच्चा पपीता खाने के कई फायदे हैं। यह ना सिर्फ पेट के लिए अच्छा होता है बल्कि वजन कम करने में भी सहायक है। इससे कई व्यंजन तैयार किए जाते हैं। परांठे और सब्जी के साथ कच्चे पपीते से खीर भी बना सकते हैं। बच्चे हो या बड़े इस स्वीट डिश में सब पर जादू चलाने की क्षमता है। जब भी आपका मन कुछ मीठा खाने का करे तो यह बना सकते हैं। यह आपकी जीभ को तो खुश करेगी ही, साथ ही सेहत के लिहाज से भी इसे उचित माना जाता है। इसे बनाने के लिए ज्यादा सामग्री की आवश्यकता नहीं होती। यह झटपट बनकर तैयार हो जाती है। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि को फॉलो करेंगे तो आपको जरा भी जोर नहीं आएगा।

raw papaya kheer,raw papaya kheer children,raw papaya kheer family,raw papaya kheer tasty,raw papaya kheer healthy,raw papaya kheer delicious,raw papaya kheer nutrition,raw papaya kheer ingredients,raw papaya kheer recipe,raw papaya kheer sweet dish

सामग्री (Ingredients)

कच्चा पपीता
दूध
चीनी
ड्राई फ्रूट्स
घी
इलायची पाउडर

raw papaya kheer,raw papaya kheer children,raw papaya kheer family,raw papaya kheer tasty,raw papaya kheer healthy,raw papaya kheer delicious,raw papaya kheer nutrition,raw papaya kheer ingredients,raw papaya kheer recipe,raw papaya kheer sweet dish

विधि (Recipe)

- सबसे पहले पपीता छीलकर धो लें और फिर कद्दूकस कर लें। अब एक कड़ाही में पानी गरम करें और जब उसमें उबाल आने लगे तो आंच कम कर दें।
- अब उसमें कददूकस किए हुए कच्चे पपीते को डालकर दो मिनट के लिए छोड़ दें। 2 मिनट बाद गैस बंद कर दें और पपीते से सारा पानी निकाल दें।
- आप चाहें तो इसे छन्नी में भी छान सकते हैं। जब पानी निकल जाए तो कड़ाही को वापस गैस पर रखें और उसमें 1 चम्मच घी मिक्स करें।
- अब इसमें सारे ड्राई फ्रूट्स को भी तल लें और उसे एक कटोरी में निकालकर रख दें। दूसरी तरफ एक बड़े बर्तन में दूध को उबलने के लिए रख दें।
- ड्राई फ्रूट्स को तलने के बाद बचे हुए घी को मिक्स कर दें और पपीते को 2 मिनट तक फ्राई करें।
- 2 मिनट फ्राई करने के बाद इसे एक प्लेट से दो मिनट के लिए ढक दें। ऐसा करने से यह थोड़ी पक जाएगी और खीर बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
- अब गैस की आंच कम कर दें और इसमें दूध मिक्स कर दें। इसे तब तक पकाना है जब तक की दूध आधा ना हो जाए।
- चेक करें अगर खीर गाढ़ी नजर आ रही है तो इसमें इलायची पाउडर और चीनी मिक्स करें। चीनी स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा मिक्स कर सकते हैं।
- इसे कुछ मिनट तक पकाने के बाद इसमें आधे ड्राई फ्रूट्स मिक्स करें। कुछ ड्राई फ्रूट्स आखिर में सर्व करने के लिए रखें। तैयार है पपीते की खीर।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ से लौटते समय भीषण हादसा, एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत

# मटर का आचार : स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर इस डिश के लिए अब नहीं करें और इंतजार #Recipe

# महाकुंभ में अमित शाह ने लगाई आस्था की डुबकी, नवजात पोते को दिलवाया संतों से आशीर्वाद; देखें वीडियो

# 2 News : फैंस को नागवार गुजरी संजय दत्त की यह बात, किया ट्रॉल, कंगना ने शुरू की अगली फिल्म की शूटिंग

# दिल्ली चुनाव: AAP ने जारी किया मेनिफेस्टो, केजरीवाल ने 15 गारंटियों की घोषणा करते हुए BJP पर साधा निशाना

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com