पोहा पकौड़ा : बरसात के मौसम को सुहाना बना देगी यह डिश, ब्रेकफास्ट के रूप में है परफेक्ट चोइस #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 01 Aug 2024 4:37:32

पोहा पकौड़ा : बरसात के मौसम को सुहाना बना देगी यह डिश, ब्रेकफास्ट के रूप में है परफेक्ट चोइस #Recipe

बरसात का मौसम चल रहा है। इसमें गरमा गरम पकौड़ों का अलग ही मजा है। आप जब चाहे तब इन्हें बना सकते हैं। वैसे खाने के शौकीनों को हमेशा नए स्वाद की तलाश रहती है। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं पोहा पकौड़ा की रेसिपी। इसका लाजवाब जायका सबको लुभाता है। हर उम्र वर्ग के लोग इसे पसंद करते हैं फिर वो चाहे बड़े हो या छोटे। वैसे यह ब्रेकफास्ट के रूप में परफेक्ट चोइस है क्योंकि इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता। यह रूटीन से हटकर डिश है जिसकी हर कोई तारीफ करेगा। तो इस बार आप हमारी विधि का पालन कर तैयार करें लजीज पोहा पकौड़े।

poha pakoda,poha pakoda recipe,poha pakoda ingredients,poha pakoda rainy season,poha pakoda breakfast,poha pakoda delicious,poha pakoda tasty

सामग्री (Ingredients)

पोहा – डेढ़ कप
उबले आलू – 2-3
हरी मिर्च – 1-2
हरा धनिया – 2 टेबल स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
जीरा – 1/2 टी स्पून
चीनी – 1/2 टी स्पून
नींबू रस – 1 टी स्पून
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

poha pakoda,poha pakoda recipe,poha pakoda ingredients,poha pakoda rainy season,poha pakoda breakfast,poha pakoda delicious,poha pakoda tasty

विधि (Recipe)

- सबसे पहले पोहा लेकर उसे साफ करें और उसके बाद छलनी में डालकर पानी से धोएं।
- इसके बाद पोहे भिगोकर कुछ देर के लिए रख दें। फिर आलू उबालें और उनके छिलके उतारकर मैश कर लें।
- इस बीच हरी मिर्च और हरा धनिया बारीक-बारीक काट लें। अब एक बड़ी मिक्सिंग बाउल में मैश किए आलू और भिगोए हुए पोहे डालकर मिला लें।
- अब इस मिश्रण में लाल मिर्च पाउडर, जीरा, चीनी, हरी मिर्च, हरा धनिया सहित अन्य सामग्रियां डालकर सभी को अच्छे से मिक्स करें।
- इस तरह पकौड़े के लिए पेस्ट तैयार हो जाएगा। फिर एक कड़ाही में तेल डालें और उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रखें।
- जब तेल गरम हो जाए तो उसमें पोहे का मिश्रण लेकर पकौड़े की तरह डालकर फ्राई करें।
- आप चाहें तो पहले ही मसाले के गोले बनाकर रख सकते हैं और उन्हें डीप फ्राई कर सकते हैं।
- कड़ाही में पकौड़े डालने के बाद 2-3 मिनट तक पलट-पलटकर तलें। इन्हें तब तक डीप फ्राई करना है जब तक पकौड़े सुनहरे और क्रिस्पी न हो जाएं।
- इसके बाद एक प्लेट में पकौड़े निकाल लें। इसी तरह सारे पेस्ट से पकौड़े बना लें।

ये भी पढ़े :

# लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में रही तेजी

# IMD की भविष्यवाणी, पूरे देश में अगस्त-सितम्बर में होगी भारी बारिश

# जयपुर : एक दिन में हुई 156MM बारिश, 12 साल का रिकॉर्ड टूटा, रेलवे ट्रैक डूबा, जगतपुरा फाटक पर 3 फुट पानी भरा

# स्वाति मालीवाल मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी: क्या CM आवास गुंडों को रखने के लिए?

# सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को आरक्षित श्रेणियों के भीतर कोटा के लिए एससी, एसटी को उप-वर्गीकृत करने की अनुमति दी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com