पाइनेप्पल रायता : खास अवसर पर मचा देगा धूम, झूमने लग जाएंगे सब बच्चे और बड़े #Recipe

By: RajeshM Sun, 04 Aug 2024 5:01:13

पाइनेप्पल रायता : खास अवसर पर मचा देगा धूम, झूमने लग जाएंगे सब बच्चे और बड़े #Recipe

रायता कई चीजों का बनता है और सबका स्वाद लाजवाब होता है। यह खाने के जायके को बढ़ा देता है। इसे खाकर सबका मूड अच्छा हो जाता है, वो चाहे बड़ा हो या छोटा। आम तौर पर घरों में बूंदी, प्याज, लौकी आदि के रायते बनते रहते हैं, लेकिन आज हम आपको एक स्पेशल चीज का रायता बताएंगे। ये है अन्नानास (पाइनेप्पल) का रायता। इसे आप खास मौके पर मैनू में शामिल कर सकते हैं। यह सबका दिल जीतने की क्षमता रखता है और सबके मुंह से तारीफ निकले बगैर नहीं रहेगी। हम लेकर आए हैं इसकी आसान रेसिपी।

pineapple raita,pineapple raita special taste,pineapple raita tasty,pineapple raita healthy,pineapple raita delicious,pineapple raita ingredients,pineapple raita recipe,pineapple raita party

सामग्री (Ingredients)

फैंटा हुआ दही - 500 ग्राम
कटे हुए अन्नानास - 1/2 कप (100 ग्राम)
अन्नानास का पल्प - 1/2 कप (100 ग्राम)
चीनी - 1/4 कप (50 ग्राम)
हरा धनिया - 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
भुना जीरा पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
नमक - 1/3 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

pineapple raita,pineapple raita special taste,pineapple raita tasty,pineapple raita healthy,pineapple raita delicious,pineapple raita ingredients,pineapple raita recipe,pineapple raita party

विधि (Recipe)

- 100 ग्राम अन्नानास को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें और मिक्सी की मदद से पेस्ट बना लें।
- साथ ही अलग से 100 ग्राम अन्नानास लेकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर तैयार कर लें।
- पैन को गैस पर रखें और इसमें अन्नानास का पल्प व इसके बाद चीनी डालकर चम्मच से लगातार चलाते हुए इसे पकाएं।
- अन्नानास के पेस्ट और चीनी के बाद, कटे हुए अन्नानास के टुकड़ों को पैन में डाल कर थोड़ा सा पका लें ताकि अन्नानास का कच्चापन खत्म हो जाए।
- अन्नानास के अच्छा गाढ़ा दिखने और सुगंध आने तक पका लें। अन्नानास को हल्का सा पकाने के बाद गैस को बंद कर दें।
- पकाए हुए अन्नानास को एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दें।
- अन्नानास के ठंडे होने के बाद फैंटे हुए दही में डाल लें। साथ ही नमक और थोड़ा सा हरा धनिया डालकर अच्छे से सभी सामग्री के मिलने तक लें।
- तैयार अन्नानास के रायते के ऊपर जरा सा भुना जीरा पाउडर डालकर गार्निश कर लें।

ये भी पढ़े :

# कडाला करी : शानदार स्वाद के चलते हर किसी पर छा जाता है इस मसालेदार डिश का खुमार #Recipe

# दूसरे दिन भी नहीं जगी ‘उलझ’ से कमाई की उम्मीद, अजय-तब्बू की फिल्म का भी निकलता दिख रहा दम, देखें...

# चुनौतीपूर्ण होता है इमोशनल पार्टनर संग रिश्ता निभाना, ये टिप्स करेंगे आपकी मदद

# महेश भट्ट को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में सिर्फ एक पुतला लगीं आलिया, बेटी के इन रोल पर फिदा हुए दिग्गज डायरेक्टर

# 2 News : तमन्ना ने ‘वेदा’ के लिए जॉन को यूं किया सपोर्ट, सबसे ज्यादा फीस वाली एक्ट्रेस नहीं बनना चाहतीं तापसी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com